झारखंडPosted at: जून 24, 2025 केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से की मुलाकात, नाइजर में फंसे बगोदर के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी पर विस्तृत चर्चा
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की है. उन्होंने नाइजर में फंसे बगोदर के प्रवासी मजदूरों की घर वापसी पर विस्तृत चर्चा की. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि नाइजर में फंसे बगोदर के प्रवासी मजदूरों की सकुशल घर वापसी को लेकर मैं प्रारंभ से ही विदेश मंत्रालय के निरंतर संपर्क में हूं. इसी क्रम में आज विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर से मुलाकात कर मामले पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया. विदेश मंत्रालय द्वारा प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.