झारखंडPosted at: जुलाई 16, 2025 डायन प्रथा के खिलाफ जागरूकता के लिए मनोहरपुर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
झारखंड सरकार चला रही कुप्रथा के खिलाफ अभियान
राजकुमार/न्यूज 11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर- जिला सूचना एवं संपर्क विभाग झारखंड सरकार की ओर से पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड के नंदपुर सुरीन टोला, रेलवे स्टेंड , मणिपुर में डायन प्रथा की कुरितियां को लेकर तुलसी संस्कृतिक मंच की ओर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.नुक्कड़ नाटक में कहा गया कि डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम 2001के तहत किसी महिला को डायन कहने पर तीन महीने तक कारावास साथ में 1000 रूपया जुर्माना का प्रावधान है.किसी औरत को डायन कहकर शारीरिक या मानसिक यातना देने,जान बूझकर या अन्यथा प्रताड़ित करने पर 6 माह की अवधि के साथ कारावास और 2000 हजार रुपए जुर्माना अथवा दोनों से दंडित करने का प्रावधान है.नाटक के माध्यम ने बताया गया की परिवार में कोई भी व्यक्ति बीमार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाए.ना की ओझा गुनी के पास जाएं. मौके पर बीडीओ शक्ति कुंज,सीओ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ जयदीप लकड़ा,थाना प्रभारी अमित खाखा, बीपीआरओ राजेन्द्र बाड़ा आदि मौजूद थे.