क्राइमPosted at: मई 30, 2024 कमरे से आ रही थी दुर्गंध, दरवाजा तोड़ पुलिस अंदर देखी तो रह गई हैरान
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः यूपी के आगरा से एक सनसनीखोज खबर सामने आ रही है. जहां एक कमरे से कई दिनों से बदबू आ रही थी. मकान के नीचे रह रहे शख्स ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पुलिस पहुंच कर कमरे को तोड़ा तो हैरान रह गयी. दुर्गंध से पुलिस को अपनी नाक बंद करनी पड़ गई. अंदर जो दिखा उसको देख पुलिस भी हैरान रह गए. पुलिस को कमरे सले दो महिलाएं का शव बरामद हुआ. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शाहगंज थाने क्षेत्र में एक दो मंजिले मकान में दो बहने रहती थी. दोनों ने शादी नहीं की थी. एक की उम्र 60 साल थी वही दूसरी 62 साल की. दोनों बहने दिल्ली से 2004 में यहां रहने आई थी. पुलिस ने बताया कि शव तीन या चार दिन पुरानी है, पुलिस को आत्महत्या का मामला लग रहा है. फिलहाल दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.