न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के कोकर इंडस्ट्रीज एरिया में लगे आग पर अब तक काबू नहीं पाया गया है. पिछले 4 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आग पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका. अग्निशमन विभाग की 30 गाड़ियों आग बुझाने की कोशिश कर रही है. वहीं, दो मालिक की फर्नीचर बिल्डिंग के टेरेस में बना रूम का छज्जा गिर गया है. जेसीबी के द्वारा सामने की चीजों को हटाया जा रहा है.
कोकर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई है. आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया है. वहीं, घटना के बाद अग्निशमन विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. अग्निशमन की टीम पिछले आधे घंटे से आग बुझाने को लेकर कड़ी मेहनत कर रही है. अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया. बता दें कि सोफा बनाने के फैक्ट्री में आग लगने से अफरा तफरी मची है.
अब तक लगभग 70 लाख रुपए का नुकसान
वहीं, फैक्ट्री के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आगजनी की घटना में अब तक लगभग 70 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है. एक कर्मी ने आग लगने के बाद किसी तरह से अपनी जान बचाकर बाहर निकल पाया.