न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बेंगलुरू में जश्न मनाना अब भारी पड़ रहा है. भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक हाई कोर्ट में जो रिपोर्ट पेश की है, उसमें उसने RCB को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं, टीम को स्टार प्लेयर विराट कोहली का भी नाम इस रिपोर्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद जश्न मनाने के लिए बेंगलुरु स्टेडियम में प्रवेश को लेकर मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गयी थी. सरकार ने रिपोर्ट में यह भी दर्ज किया है कि जश्न के आयोजन का निर्णय एकतरफा और बिना पुलिस की अनुमति के किया गया था. भीड़ के अनियंत्रित हो जाने के कारण यह हादसा हो गया और 11 लोगों की जान चली गयी थी.
RCB प्रबंधन के पक्ष में कर्नाटक सरकार ने सिर्फ इतना कहा कि 3 जून को पुलिस से संपर्क किया गया था. विजय परेड के बारे में भी बताया था, मगर ऐसा एक सूचना देने के रूप में किया गया था. जबकि जश्न के लिए पुलिस की अनुमति की जरूरत होती है, जो नहीं ली गयी.
विराट कोहली का कर्नाटक सरकार ने क्यों किया जिक्र?
कर्नाटक सरकार ने हाई कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल करते हुए टीम के अहम सदस्य विराट कोहली का एक वीडियो भी सौंपा है. इस वीडियो में विराट कोहली अपने प्रशंसकों से जीत का जश्न मनाने के लिए कहते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर साझा किये गये पोस्ट में वह यह कहते हुए दिख रहे हैं कि 4 जून को जीत का बेंगलुरु में अपने प्रशंसकों के साथ मनाना चाहते हैं.
4 जून को क्या हुआ था?
IPL के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहली बार चैम्पियन बना था. इस जीत के बाद टीम ने बेंगलुरु में विजय जुलूस निकाला था. जिसमें क्रिकेट प्रशंसकों का विशाल हूजूम उमड़ पड़ा था. जश्न मनाने के लिए टीम को विधानसभा से चिन्नास्वामी स्टेडियम जाना था. अनुमान है कि जश्न मनाने के लिए 3 लाख लोग इकट्ठा हो गये थे. सभी चाहते हैं थे कि स्टेडियम के अन्दर जाकर जश्न में शामिल हों. इसी में वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गयी जिसमें मची भगदड़ में 11 लोगों की दबकर मौत हो गई. आंकड़ों के अनुसार, 55 लोग घायल भी हुए थे.
यह भी पढ़ें: बिहार में मिलेगी फ्री बिजली, चुनाव से पहले नीतीश कुमार का बड़ा दांव!