न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: बिहार विधानसभा चुनावों की आहट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और बड़ा ऐलान किया है. एक करोड़ रोजगार और महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने के बाद अब सीएम ने राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है. यह ऐलान उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के ज़रिए किया.
125 यूनिट तक बिजली मुफ्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध करा रहे हैं. अब 1 अगस्त 2025 से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी. यह सुविधा जुलाई 2025 के बिल से लागू होगी.” इस फैसले से राज्य के 1 करोड़ 67 लाख से ज्यादा परिवारों को सीधा फायदा मिलेगा. नीतीश कुमार ने इसे "आम जनता को राहत देने वाला कदम" बताया हैं.
सौर ऊर्जा का भी किया ऐलान
मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले तीन वर्षों में इन घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे.
-अत्यंत गरीब परिवारों के लिए सौर संयंत्र का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी.
-अन्य परिवारों को भी सरकारी सहयोग मिलेगा.
-इस योजना के जरिए राज्य में अगले तीन वर्षों में 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
चुनावी मौसम में घोषणाओं की बौछार
बिहार में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं. सभी दल अपने-अपने तरीके से जनता को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार की तरफ से हाल ही में कुछ बड़े ऐलान किए गए हैं:
- 1 करोड़ युवाओं को रोजगार
- महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण
- अब बिजली मुफ्त देने का वादा
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सब घोषणाएं नीतीश कुमार की 20 वर्षों की सत्ता को बरकरार रखने की रणनीति का हिस्सा हैं.
कब होंगे बिहार विधानसभा चुनाव?
बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में अक्टूबर या नवंबर में चुनाव कराए जाने की संभावना है. फिलहाल राज्य में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है. इस प्रक्रिया के पूरा होते ही चुनाव आयोग द्वारा तारीखों की घोषणा की जाएगी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह मुफ्त बिजली योजना न केवल राज्य के करोड़ों लोगों के लिए राहत की खबर है, बल्कि यह आगामी चुनावों में एक बड़ा चुनावी मुद्दा भी बन सकती है.