Monday, Jul 21 2025 | Time 06:18 Hrs(IST)
झारखंड


झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ला रही नया कानून

झारखंड में कोचिंग सेंटरों पर कसेगा शिकंजा, सरकार ला रही नया कानून
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: झारखंड सरकार राज्य में बेतरतीब ढंग से संचालित हो रहे कोचिंग सेंटरों पर नियंत्रण लगाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है. आगामी मानसून सत्र में ‘झारखंड कोचिंग सेंटर (कंट्रोल एंड रेगुलेशन) बिल 2025’ को विधानसभा में पेश किया जाएगा. इस प्रस्ताव को पहले कैबिनेट से मंजूरी दिलाई जाएगी. इस विधेयक का उद्देश्य कोचिंग संस्थानों में फैली अव्यवस्था, अत्यधिक शुल्क वसूली, आधारभूत संरचना की कमी जैसे मुद्दों को सुलझाना है.

 

50 से अधिक छात्रों वाले कोचिंग आएंगे दायरे में

इस प्रस्तावित कानून के दायरे में वे कोचिंग सेंटर आएंगे जो 50 या उससे अधिक छात्रों को स्कूल, कॉलेज या प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे हैं. ऐसे सेंटरों को अब तय मापदंडों पर काम करना होगा.

 

राज्य और जिला स्तर पर बनेगी रेगुलेटरी कमेटी

कोचिंग सेंटरों को नियमित करने के लिए राज्य स्तरीय झारखंड कोचिंग सेंटर रेगुलेटरी कमेटी और जिला कोचिंग सेंटर रेगुलेटरी कमेटी का गठन किया जाएगा. ये कमेटियां सेंटरों के पंजीकरण के लिए आवेदन को स्वीकार या अस्वीकार करेंगी और अभिभावकों व छात्रों की शिकायतों का निवारण भी करेंगी.

 

बैंक गारंटी व अभिभावकों की सहमति अनिवार्य

कमेटी से मंजूरी मिलने के एक महीने के भीतर कोचिंग सेंटरों को 5 लाख रुपये की बैंक गारंटी जमा करनी होगी. साथ ही, किसी भी छात्र को कोचिंग में प्रवेश दिलाने से पहले अभिभावकों की लिखित सहमति लेना अनिवार्य होगा. पंजीकरण की वैधता 5 वर्षों की होगी, जिसके बाद दोबारा नवीकरण कराया जा सकेगा.

 

छह महीने में करना होगा आवेदन, नहीं तो कार्रवाई

विधेयक के कानून बनने के बाद सभी संचालित कोचिंग सेंटरों को 6 महीने के भीतर आवेदन करना अनिवार्य होगा. आवेदन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

 

पोर्टल पर अपलोड करनी होगी सभी जानकारी

प्रत्येक कोचिंग सेंटर को एक वेब पोर्टल बनाना होगा, जिस पर उनकी आधारभूत सुविधाएं, शुल्क, कोर्स विवरण, शिक्षकों की जानकारी और मूल्यांकन प्रक्रिया जैसी जानकारियां अपलोड करनी होंगी. फ्रेंचाइजी सेंटरों को भी अलग-अलग पंजीकरण कराना होगा.

 

छात्रावासों पर भी होगी निगरानी

कोचिंग सेंटर से जुड़े छात्रावासों में नियमित पुलिस गश्त सुनिश्चित की जाएगी ताकि छात्रों की सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखा जा सके. सरकार का यह कदम राज्य में शिक्षा क्षेत्र को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है.

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल से की शिष्टाचार मुलाकात
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 10:16 PM

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने रविवार को दिल्ली में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल से से मुलाकात की. राज्यपाल संतोष गंगवार और अर्जुन राम मेघवाल की इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है. इस मुलाकात में राज्यपाल ने केन्द्रीय मंत्री को भेंट भी प्रदान किया.

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले पेटरवार चित्रांश समिति ने धूमधाम से मनाया सावन सह हरियाली महोत्सव
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 10:04 PM

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले पेटरवार लीला जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पेटरवार चित्रांश समिति के महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास और सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए रविवार को "सावन सह हरियाली महोत्सव" का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कायस्थ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सांस्कृतिक

साइबर ठगी के मामले में चंदनकियारी बाजार से एक युवक गिरफतार, पांच लाख साइबर ठगी का है मामला
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:57 PM

हरियाण से पहुंची पुलिस ने साइबर ठगी के एक मामले में चंदनकियारी बाजार से एक युवक को गिरफतार कर बोकारो कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद साथ ले गई. फरिदाबाद सेक्टर 17 साइबर सेंट्रल थाना से पहुंचे सब इंसपेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पाईप लाइन गैस कनेक्शन काट देने का संदेश हरियाण के एक पत्रकार के मोबाईल

शिफ्टिंग का काम होने के कारण कल रांची के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:43 PM

सोमवार को विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल कोकर के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र सरकारी बस स्टैंड के 11 Kv स्टेशन रोड फीडर और 11 kv बहुबाज़ार फीडर में फीडरों में विद्युत आपूर्ति दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस अवधि में सिरम टोली कनेक्टिंग फ्लाईओवर के कार्य हेतु यूटिलिटी शिफ्टिंग से संबंधित कार्य किया जाएगा

हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस का टाइम टेबल बदला, यात्रा से पहले जान लें कब खुलेगी ट्रेन
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 9:32 PM

ट्रेन संख्या 18626 हटिया - पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. यह बदलाव लिंक रेक के विलम्ब से चलने की वजह से होगा. ट्रेन संख्या 18626 हटिया - पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस के 21 जुलाई के प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है, यह ट्रेन अपने निर्धारित प्रस्थान समय 05:45 बजे के स्थान पर 10:00 बजे हटिया से प्रस्थान करेगी