न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बांग्लादेश ने अपने जलक्षेत्र में कथित तौर पर मछली पकड़ने के आरोप में भारत के 34 मछुआरों को गिरफ्तार किया. हालांकि, भारत सरकार उनकी सुरक्षित और शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए ढाका पर दबाव बना रही हैं. 14 और 15 जुलाई की रात मछुआरों को गिरफ्तार किया गया और उनकी मछली पकड़ने वाली दो फिशिंग बोट को भी जब्त कर लिया गया हैं.
दरहसल, पिछले चार दिनों में बांग्लादेश ने भारत के 34 मछुआरों और दो फिशिंग बोट को पकड़ रखा है. ढाका स्तिथ भारतीय उच्चायोग इस मामले के समाधान के लिए बांग्लादेश से बात कर रहा हैं.
भारतीय उच्चायोग ने उठाया मामला
बता दें कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही बांग्लादेश स्तिथ भारतीय उच्चायोग ने राजनायिक माध्यमों से बंगलादेशी अधिकारीयों के सामने इस मामले को उठाया और मछुआरों तक तत्काल कांसुलर संबंधी पहुंच उपलब्ध कराई उच्चायोग ने कहा कि हम सभी मछुआरों की उनकी नौकाओं सहित सुरक्षित और शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
भारत के 34 मछुआरों को पकड़ा
सूत्रों ने जानकारी मिली है कि बांग्लादेश के अधिकारीयों ने मोंगला के पास भारत के कुल 34 मछुआरों को पकड़ा है और उनकी दो फिशिंग बोट एफबी झोर और एफबी ममगल चंडी को भी जब्त कर लिया हैं. उन्होंने जानकारी दी कि भारतीय नागरिकों पर अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा पार करने और बंगलादेशी जलक्षेत्र में मछली पकड़ने का आरोप लगाया गया हैं.
भारत-बांग्लादेश के बीच तनाव
यह घटना भारत-बांग्लादेश संबंधो में जारी तनाव के बीच हुई हैं. बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के ढाका छोड़कर भारत में शरण लेने के बाद से दोनों देशों के संबंध खराब हो गए हैं.