न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को रातु अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान डीसी ने कर्मचारियों की उपस्थिति और कार्यालय में हो रहे कार्यों की गहन समीक्षा की. डीसी की अचानक मौजूदगी से अंचल कार्यालय में मौजूद दलाल मौके से भाग खड़े हुए.
इस पर सख्त रुख अपनाते हुए डीसी भजंत्री ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अंचल कार्यालयों के आसपास सक्रिय दलालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा, "यदि किसी को अंचल कार्यालय के आस-पास दलाली करते हुए पकड़ा गया, तो सीधे जेल भेजा जाएगा."
डीसी ने अंचल अधिकारी (सीओ) को निर्देशित किया कि हर मंगलवार को होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए. साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि सरकारी जमीन पर किसी भी दलाल द्वारा अवैध कब्जा न होने पाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए. डीसी ने संकेत दिया कि अन्य अंचल कार्यालयों का भी इसी प्रकार औचक निरीक्षण जारी रहेगा, ताकि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके.