न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रिम्स परिसर में आज अग्निशमन विभाग द्वारा मॉक ड्रिल और अग्निशमन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने की स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया दी जाए, इसके लिए Assembly Point पर तुरंत इकट्ठा होने की प्रक्रिया को भी समझाया गया. साथ ही रिम्स अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर फायर ऑडिट भी किया गया. रिम्स प्रशासन के अनुसार, इस प्रकार की मॉक ड्रिल हर तीन महीने में कराई जाती है.
इस मौके पर फायर स्टेशन पदाधिकारी रवीन्द्र ठाकुर मौजूद रहे, उन्होंने अग्निशमन यंत्रों के संचालन, आग के प्रकार और उनके निवारण के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी. इस कार्यक्रम में रिम्स के अपर चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सक, मेडिकल छात्र-छात्राएं (SR, PG, MBBS, PG-MHA), परिचारिकाएं, सुरक्षा कर्मी, सफाईकर्मी, आउटसोर्स कर्मचारी और मरीजों के परिजन सहित लगभग 400 लोग शामिल हुए.