प्रशांत/न्यूज़11 भारत
हजारीबाग/डेस्क: उत्पाद विभाग की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरदाहा चेक पोस्ट के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए Hyundai Creta (JH14E 4545) और Tata Punch (JH02BV 1884) दो महंगी गाड़ियों से अवैध बियर एवं शराब की भारी खेप बरामद की है.
कार्रवाई में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान निर्भय कुमार सिंह के रूप में हुई है, आरोपी उम्र 25 वर्ष का है और इटखोरी थाना क्षेत्र के टोनाटांड गांव का रहने वाला है, उसके पिता का नाम राधे सिंह बताया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह इटखोरी के "छोटू" नामक व्यक्ति के संपर्क में आया था, उसी के कहने पर वह बियर और शराब लेकर जा रहा था, मामला अवैध तस्करी नेटवर्क से जुड़े होने की ओर संकेत करता है. इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व उत्पाद विभाग के पदाधिकारी सुमितेश कुमार ने किया, अभियान सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देश पर चलाया गया, जिसमें सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवानों की भी तैनाती की गई थी.
गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, बरामद शराब व वाहन को विभागीय कार्यालय लाया गया है. इस कार्रवाई को जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है, विभाग द्वारा इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए भी जांच जारी है.