Monday, Jul 14 2025 | Time 03:01 Hrs(IST)
झारखंड


महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'

दिन भर मेहनत कर एक परिवार जंगलों से चुन पाता है 10 किलो महुआ, सूखने पर बिकते हैं 30 रुपए किलो
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत

हजारीबाग/डेस्कः हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है. यही आग धीरे-धीरे पूरे जंगल में फैल जाती है. ग्रामीणों के लिए महुआ इकट्ठा करना बिना पूंजी लगाए आय का साधन है. लोगों को सिर्फ जंगल में जाकर महुआ चुनने और उसे सुखाने में मेहनत करनी पड़ती है. सूखा महुआ को व्यवसायी ग्रामीणों के घर में आकर खरीद लेते हैं. 

 

गौरतलब है कि महुआ का फूल माइनर फॉरेस्ट प्रोडक्ट है। इसे चुनने में पूरा परिवार रोज सुबह चार बजे से जुट जाता है. हर दिन सुबह से चार से पांच घंटे की मेहनत के बाद करीब 10 किलो महुआ फूल इकट्ठा कर लेता है. तीन से चार दिन धूप में सुखाने के बाद व्यवसायी 30 से 35 रुपए है प्रति किलो की दर से खरीद लेते हैं. इससे परिवार को महीने में करीब 10,500 रुपए की आमदनी हो जाती है.

 

साड़ी बिछाकर महुआ चुनने से नही लगानी पड़ेगी आग: पर्यावरणविद

जंगल को बचाने के लिए तीन दशक से मुहिम चलानेवाले पर्यावरणविद सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एक परिवार कई पेड़ के नीचे महुआ चुनता है. महुआ इकट्ठा करने के पेड़ के नीचे पुरानी सिंथेटिक साड़ी या नेट बिछा देने से लोगों को पेड़ के नीचे से पत्ता साफ करने के लिए आग नहीं लगानी पड़ेगी. इससे जंगलों को जलने से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पुरानी साड़ियों को जोड़कर पेड़ के नीचे. बिछा देने से महुआ चुनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. सभी फूल एक बार इकट्ठे हो जाएंगे. ग्रामीण अपने बागान को जानवरों से बचाने के लिए सिंथेटिक साड़ी का इस्तेमाल भी करते हैं.

 


 

कुछ ग्रामीणों को दिया था नेट पूर्वी वन प्रमंडल हजारीबाग ने 

कुछ ग्रामीणों को प्रायोगिक तौर पर महुआ का पुल जाम करने के लिए पतला नेट दिया था. नेट को पेड़ के नीचे बिछा देना था, ताकि पत्तों को साफ करने के लिए आग लगाने की जरूरत ना पड़े. वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया की नेट देने का अपेक्षित परिणाम नहीं मिला. लोगों को यह पसंद नहीं आया. ग्रामीणों ने और नेट की मांग नहीं की.

 

जंगलों को फायर लाइन बनाने में ईमानदारी नहीं

मार्च महीने में हर साल जंगल में फायर लाइन बनाई जाती है. इसमें जंगल की जमीन पर गिरे फायर मेटेरियल के बीच एक से दो किलोमीटर पर पांच से आठ फीट चौड़ी फायर लाइन बनाई जाती है. फायर लाइन में सभी लड़कियों को हटा दिया जाता है. इससे आग फैल नहीं पाती है. सड़क के किनारे फायर लाइन बनाया जाता है लेकिन भीतरी जंगल और पहाड़ में फायर लाइन बनाने में कोताही बरती जाती है. 

 

दारू निवासी अक्षयबट प्रसाद बताते हैं कि वनकर्मी अपने अधिकारियों को दिखाने के लिए सड़क के किनारे फायर लाइन काटते हैं. गौरतलब है कि जंगल में आग लगाने के आरोपी के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने का प्रावधान है.
अधिक खबरें
जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक की बेटी प्रियांशु मिस ग्रैंड इंडिया के फाइनल में
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 11:05 PM

बेरमो प्रखंड के जारंगडीह के रहने वाले ऑटो चालक नरेश प्रसाद चौधरी की बेटी प्रियांशु माला चौधरी ने बेरमो का मान बढ़ाया. प्रियांशु माला राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस ग्रैंड इंडिया प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गई हैं और झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

झारखंड प्रदेश शौण्डिक समाज की नयी कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:53 PM

रविवार को झारखंड प्रदेश शौण्डिक (सूढी) समाज के नए कार्यकारिणी की पहली बैठक रांची हवेली बैंक्विट, रिंग रोड कांके में डॉक्टर अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.इस दौरान समाज के ज्यादा से ज्यादा अविवाहित युवक एवं युवतियों

पलामू में दवा दुकानदारों का निलंबन वापस नहीं हुआ तो बुधवार से हड़ताल की चेतावनी
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:47 PM

पलामू केमिस्टस एंड ड्रगिस्ट्स फेडरेशन ने मेदिनीनगर के स्थानीय विधायक आलोक चौरसिया से उनके शाहपुर स्थित आवास पर मुलाकात की. फेडरेशन के पदाधिकारियों ने विधायक को जिले में औषधि व्यवसाय पर हो रही एकतरफा कार्रवाईयों से अवगत कराया. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक वर्ष से औषधि प्रशासन नए-नए कानूनों का भय

चाईबासा सदर थाना के न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक को मारी गोली, हालत नाजुक
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:40 PM

चाईबासा सदर थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी नीमडीह में अज्ञात अपराधियों ने युवक सुमीत यादव AGE - 25 को घर से बुलाकर गोली मारी, इस घटना के बाद मोहल्ले अफरा तफरी, मच गयी. युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

झारखंड वन श्रमिक यूनियन ने किया बैठक मांग पूरी नहीं होने पर करेंगे धरना प्रदर्शन
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 10:31 PM

रविवार को बेतला में झारखंड वन श्रमिक यूनियन का अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा के अध्यक्षता में झारखंड वन श्रमिक यूनियन डालटनगंज का कार्यकारणी बैठक किया गया. वहीं बैठक में श्रमिक यूनियनों की समस्या पर चर्चा की गई. इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष सिद्धिनाथ झा ने कहा कि 10 जुलाई को हमलोग बैठक कर अपनी समस्या का 6 सूत्री मांग पत्र मुख्य वन संरक्षक