Monday, Jul 21 2025 | Time 06:33 Hrs(IST)
देश-विदेश


अब साल में दो बार होगी CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा, 2026 से लागू होगा नया फॉर्मेट

अब साल में दो बार होगी CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा, 2026 से लागू होगा नया फॉर्मेट

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक बड़ा बदलाव करते हुए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह नई व्यवस्था वर्ष 2026 से लागू होगी और इसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर तैयारी और तनावमुक्त परीक्षा का अवसर देना है. CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने पुष्टि की है कि बोर्ड ने इस मॉडल को स्वीकृति दे दी है. नए नियमों के तहत, पहली बोर्ड परीक्षा में शामिल होना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा, जबकि दूसरी परीक्षा वैकल्पिक रहेगी.

 

कब होंगी परीक्षाएं?


  • पहली बोर्ड परीक्षा फरवरी के मध्य से मार्च की शुरुआत तक आयोजित की जाएगी.

  • दूसरी परीक्षा मई के पहले पखवाड़े में होगी.

  • दोनों चरणों की परीक्षाओं का सिलेबस एक समान होगा और पूर्ण पाठ्यक्रम को कवर करेगा.


इंटरनल असेसमेंट और परीक्षा केंद्र


  • आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) केवल एक बार किया जाएगा, चाहे छात्र एक परीक्षा दें या दोनों.

  • जो छात्र दोनों परीक्षाओं में शामिल होंगे, उनके परीक्षा केंद्र एक ही रहेंगे.


 

परीक्षा शुल्क और नंबरों की गणना


  • दोनों परीक्षाओं की फीस एक साथ रजिस्ट्रेशन के समय जमा करनी होगी.

  • यदि छात्र दोनों चरणों में शामिल होता है, तो जिस परीक्षा में अधिक अंक आएंगे, वही फाइनल माने जाएंगे.


 

CBSE का कहना है कि यह प्रणाली उन छात्रों को भी एक अतिरिक्त मौका देगी जो पहली बार में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाते. इससे छात्रों को अधिक आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने और परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने में मदद मिलेगी. इस निर्णय को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप माना जा रहा है, जिसमें छात्रों को लचीलापन और सुधार के अवसर देने पर ज़ोर दिया गया है.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
मां का साहस! बीमार बेटे को अपनी गोद में बैठा ट्यूब से पार की उफनती सिंध नदी
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 2:22 PM

लगातार हो रही बारिश ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. जिले के कोलारस विधानसभा अंतर्गत बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत टीलाकलां के गौरागांव से एक हृदयविदारक दृश्य सामने आया है

तेजी से घूम रही धरती.. घट सकते है दिन के घंटे! जानिए क्या होगा इसका असर आपकी जिंदगी पर
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 2:22 PM

धरती अपनी धुरी पर लगातार घूमती है और यही घूर्णन 24 घंटे के दिन की नींव रखता है लेकिन अब वैज्ञानिकों ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैं. आने वाले दिनों में धरती की रफ्तार और तेज हो सकती है, जिसके चलते दिन 24 घंटे से भी कम के रह जाएंगे.

बैद्यनाथ धाम: रावण की एक भूल ने रच दिया इतिहास, जानें झारखंड के इस ज्योतिर्लिंग की अद्भुत कथा
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 2:13 PM

श्रावण मास का पावन महीना भगवान शिव की आराधना का सबसे शुभ समय माना जाता हैं. इस महीने में लाखों श्रद्धालु शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन की कामना करते हैं. इन्हीं में से एक है बाबा बैद्यनाथ धाम, जो झारखंड के देवघर में स्थित हैं. बैद्यनाथ धाम न सिर्फ एक ज्योतिर्लिंग है, बल्कि इसे शक्तिपीठ भी माना जाता हैं. मान्यता है कि यहां देवी सती का हृदय गिरा था, इसलिए इसे हृदयपीठ भी कहा जाता हैं.

नहीं रहे अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ को अमर बनाने वाले निर्देशक चंद्र बरोट, 86 साल की उम्र में हुआ निधन
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 1:24 PM

हिंदी सिनेमा से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई हैं. 1978 में आई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उनका निधन रविवार, 20 जुलाई की सुबह हुआ.

फ्लाइट में बिगड़ी बुजुर्ग यात्री की तबीयत, जानिए आर्मी डॉक्टर ने कैसे बचाई जान
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 1:23 PM

इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-6011 में एक बड़ी घटना उस वक्त घटी जब एक 75 वर्षीय बुजुर्ग यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई. शाम करीब 6:20 बजे फ्लाइट के दौरान बुजुर्ग यात्री को अत्यधिक पसीना आने लगा