
News 11 Bharat | जुलाई 21, 2025
झारखंड मौसम विभाग ने देवघर, दुमका, गुमला, खूंटी, रांची, सराईकेला-खरसावां, सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम जिले में तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक देवघर, दुमका, गुमला, खूंटी, रांची, सराईकेला-खरसावां, सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की संभावना है.