अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत
खूंटी/डेस्क: रनिया थाना क्षेत्र के भीमाटोली गांव से सोमवार को मंगल केरकेट्टा उर्फ विनोद को अवैध हथियार और गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया. उसके घर से एक 12 बोर का देशी कट्टा, एसएलआर की 10 जिंदा गोली और 2 मैगजीन चार्जर बरामद हुए.
इस संबंध में रनिया थाना में कांड संख्या 21/2025, दिनांक 13/07/2025 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-A), 25(1-B), 26 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
गिरफ्तारी तोरपा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में बनी छापामारी टीम द्वारा की गई.