झारखंडPosted at: जुलाई 14, 2025 अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत
पंकज कुमार/न्यूज 11 भारत
घाघरा/डेस्क: घाघरा गुमला राष्ट्रीय उच्च पथ पर दोदांग के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गयी. हालांकि घटना के समय उसकी पहचान नही हो सकी थी लेकिन बाद में उसकी पहचान गुमला थाने के पनसो निवासी दुर्गेश उरांव 20 वर्ष के रूप में हुवी है. दुर्गेश पल्सर बाइक पर सवार होकर घाघरा से खरका के रास्ते अपने घर जाने वाला था लेकिन इससे पूर्व ही दोदांग के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. घाघरा पुलिस घटना स्थल पहुँच शव का पंचनामा करते हुवे कब्जे में ले लिया है. परिजन के आने के उपरांत शव पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेजा जाएगा.