Tuesday, Jul 15 2025 | Time 02:33 Hrs(IST)
देश-विदेश


अब साल में दो बार होगी CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा, 2026 से लागू होगा नया फॉर्मेट

अब साल में दो बार होगी CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा, 2026 से लागू होगा नया फॉर्मेट

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक बड़ा बदलाव करते हुए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह नई व्यवस्था वर्ष 2026 से लागू होगी और इसका उद्देश्य छात्रों को बेहतर तैयारी और तनावमुक्त परीक्षा का अवसर देना है. CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने पुष्टि की है कि बोर्ड ने इस मॉडल को स्वीकृति दे दी है. नए नियमों के तहत, पहली बोर्ड परीक्षा में शामिल होना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा, जबकि दूसरी परीक्षा वैकल्पिक रहेगी.

 

कब होंगी परीक्षाएं?


  • पहली बोर्ड परीक्षा फरवरी के मध्य से मार्च की शुरुआत तक आयोजित की जाएगी.

  • दूसरी परीक्षा मई के पहले पखवाड़े में होगी.

  • दोनों चरणों की परीक्षाओं का सिलेबस एक समान होगा और पूर्ण पाठ्यक्रम को कवर करेगा.


इंटरनल असेसमेंट और परीक्षा केंद्र


  • आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) केवल एक बार किया जाएगा, चाहे छात्र एक परीक्षा दें या दोनों.

  • जो छात्र दोनों परीक्षाओं में शामिल होंगे, उनके परीक्षा केंद्र एक ही रहेंगे.


 

परीक्षा शुल्क और नंबरों की गणना


  • दोनों परीक्षाओं की फीस एक साथ रजिस्ट्रेशन के समय जमा करनी होगी.

  • यदि छात्र दोनों चरणों में शामिल होता है, तो जिस परीक्षा में अधिक अंक आएंगे, वही फाइनल माने जाएंगे.


 

CBSE का कहना है कि यह प्रणाली उन छात्रों को भी एक अतिरिक्त मौका देगी जो पहली बार में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाते. इससे छात्रों को अधिक आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने और परीक्षा संबंधी तनाव को कम करने में मदद मिलेगी. इस निर्णय को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के अनुरूप माना जा रहा है, जिसमें छात्रों को लचीलापन और सुधार के अवसर देने पर ज़ोर दिया गया है.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
यात्रिगण कृपया ध्यान दें! कल से बदलेगा रेलवे का तत्काल टिकट बुकिंग का तरीका
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 5:06 PM

अगर आप आने वाले दिनों में रेल से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. 15 जुलाई से रेलवे अपने तत्काल टिकट बुकिंग सिस्टम को बदल रहा है. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए जो नयी व्यवस्था दी है, उससे आपको आसानी से टिकट मिल सकेगा. रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए OTP नियम शुरू किया है जिसकी शुरुआत

रहस्य बना हुआ है अहमदाबाद प्लैन क्रैश! एयर इंडिया सीईओ ने किया किसी भी तकनीकी खराबी से इनकार
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 4:12 PM

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान किन कारणों से क्रैश हुआ था, इसको लेकर जांच के बाद पहली रिपोर्ट तो आ गयी है, लेकिन यह गुत्थी अभी भी अनसुलझी है कि प्लेन आखिर क्रैश क्यों हुआ. प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट के आ जाने के बाद एयर इंडिया के सीईओ का भी बयान सामने आया है. अपने बयान में एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन

तीन राज्यों के बदले राज्यपाल, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नामों पर लगायी मुहर
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:26 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हरियाणा, गोवा और लद्दाख के नये राज्यपालों के नाम पर अपनी मुहंर लगा दी है. लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता को बनाये गये हैं. ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी. मिश्रा (रिटायर्ड) ने इस्तीफा दे दिया था, इसीलिए उनके स्थान पर कविंदर गुप्ता को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है. दो अन्य राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति की भी राष्ट्रपति

ओवैसी की पार्टी को महागठबंधन में नहीं मिला भाव, आखिर लालू यादव को किस बात का है डर?
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 3:10 PM

आखिर क्या वजह है कि तुरुप का इक्का साबित होने के बावजूद AIMIM प्रमुख ओवैसी को बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में इंट्री नहीं मिल पायी. इसकी वजह राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव बताये जा रहे हैं. ओवैसी ने तो अपनी तरफ से बहुत कोशिश की और बिहार में उनकी पार्टी के चुनाव लड़ने से महागठबंधन को क्या-क्या फायदा

अब समोसा-जलेबी पर भी दिखेगी सिगरेट जैसी वॉर्निंग, सरकार का नया प्लान
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 2:40 PM

जल्द ही आपको समोसा, जलेबी, बिस्किट और वड़ा पाव जैसे पसंदीदा नाश्तों के पास एक चेतावनी बोर्ड दिखाई देगा, जिस पर लिखा होगा कि इनमें कितना फैट और चीनी छिपा हैं. जी हां, तंबाकू उत्पादों की तरह अब जंक फूड को भी सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा मानते हुए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया हैं.