न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: रविवार को झारखंड प्रदेश शौण्डिक (सूढी) समाज के नए कार्यकारिणी की पहली बैठक रांची हवेली बैंक्विट, रिंग रोड कांके में डॉक्टर अशोक प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.इस दौरान समाज के ज्यादा से ज्यादा अविवाहित युवक एवं युवतियों का पंजीयन अभियान चला कर प्रदेश एवं प्रदेश से बाहर लोगों को जागरुक किया जाएगा साथ ही संगठन की ओर से निर्धन परिवारों के युवक युवतियों का सामूहिक विवाह आयोजन किया जाएगा. समाज के निर्धन परिवारों से आने वाले प्रतिभावान बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था समाज की ओर से करने का निर्णय लिया गया. बैठक में कार्यक्रम का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष अनुज साहू ने पढ़कर सुनाया. बैठक का संचालन महासचिव सूबेदार मेजर योगेंद्र प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन उप महासचिव प्रदीप प्रसाद ने किया.बैठक में अशोक प्रसाद, विनोद रंजन, संजय कुमार, सतीश कुमार साहू, मितुल कुमार, मनोज कुमार साहू, अशोक प्रसाद साहू सहित अन्य उपस्थित थे