न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के लोगों को जल्द ही मेट्रो की सुविधा जल्द ही उपलब्ध होने वाली है. इस संबंध में झारखंड सरकार ने रांची, धनबाद और जमशेदपुर में मेट्रो रेल परियोजना के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. यह प्रस्ताव भारत सरकार के शहरी विकास और आवास मंत्रालय के सचिव को प्रस्तुत किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, संबंधित शहरों में मेट्रो रेल परियोजना के कार्यान्वयन, फिजिबिलिटी अध्ययन और एलाइनमेंट सर्वेक्षण कराने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया हैं. इसके साथ ही केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है कि वह शीघ्रता से इन तीनों शहरों में मेट्रो परियोजना को मंजूरी प्रदान करे, ताकि विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर परियोजना को आगे बढ़ाया जा सके.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 10 जुलाई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से रांची में मेट्रो रेल परियोजना की मांग की थी. इसके बाद, मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने 11 जुलाई को केंद्र सरकार को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया है.
राज्य सरकार ने प्रस्तावित किया है कि बढ़ते यातायात दबाव और पर्यावरणीय समस्याओं के मद्देनजर, स्थायी शहरी गतिशीलता के लिए मेट्रो प्रणाली की संभावनाओं का अध्ययन किया जा रहा है. शहरीकरण की गति में तेजी आई है और वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है, जिससे शहरों की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है. इस स्थिति में, मेट्रो रेल एक प्रभावी और सुविधाजनक परिवहन विकल्प के रूप में उभर सकती है, जो शहरों में ट्रैफिक की समस्या को कम करने में सहायक हो सकती है.