झारखंडPosted at: जुलाई 18, 2025 हत्या के मामले में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी सुशीला देवी और नीतन महली साक्ष्य के अभाव में हुए बरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हत्या के मामले में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी सुशीला देवी और नीतन महली साक्ष्य के अभाव में बरी हुए. अपर न्याययुक्त अमित शेखर की कोर्ट ने दोनो को बरी किया हैं. तेज धारदार हथियार से युवक की हत्या गई थी. मूरी के काशीडीह गांव निवासी संपूर्ति देवी के बेटे की तेज धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप दोनों पर था. घटना 19 फरवरी 2022 की थी. सिल्ली थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जांच में दोनों की संलिप्ता के आधार पर चार्जशीट दाखिल की गई थी. लेकिन सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाया.