Thursday, Jul 3 2025 | Time 01:27 Hrs(IST)
देश-विदेश


जारी हुआ JEE Mains सेशन-2 का रिजल्ट, फटाफट करें परिणाम चेक

जारी हुआ JEE Mains सेशन-2 का रिजल्ट, फटाफट करें परिणाम चेक
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: जेईई मेन 2024 सत्र-2 का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जारी कर दिया है.परीक्षा में शामिल हुए सभी कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर jeemain.nta.ac.in पर जाकर देख सकते है. जानकारी दें, जेईई मेन 2024 (Jee main 2024) में टोटल 9.24 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. वहीं, जेईई मेन 2023 की बात करें तो इसमें कुल 8.2 उम्मीदवार शामिल हुए थे. इस वर्ष की बात की जाए तो 56 कैंडिडेट को जेईई मेन में परफेक्ट 100 परसेंटाइल स्कोर मिला है. जो की बीते साल के मुताबिक काफी अधिक है. बता दें, पिछले साल महज 13 उम्मीदवारों ने 100 % स्कोर हासिल किया था, जिनमें से दो लड़कियां हैं - कर्नाटक से सानवी जैन और दिल्ली से शायना सिन्हा. बाकी पुरुष उम्मीदवार हैं. पिछले साल सिर्फ एक लड़की ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया था. वह कर्नाटक की रिधि कमलेश कुमार थी. 

 

जानें जेईई कटऑफ (Jee cutoff)

इस बार सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए जेईई (एडवांस) का कटऑफ 93.23 है. वर्ष 023 में यह 90.77 और 2022 में 88.4 थी. वहीं, 2021 में JEE Advanced के लिए कटऑफ 87.9 थी और 2020 और 2019 में यह क्रमशः 90.3 और 89.7 थी. 

 
अधिक खबरें
आम उपभोक्ता की कई वस्तुएं हो सकती हैं सस्ती, सरकार ने GST कम करने के दिये संकेत!
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 3:40 PM

देशभर के उपभोक्ताओं, विशेषकर गृहणियों के लिए सरकार की ओर से अच्छे संकेत मिलने की खबर है. खबर है कि आम उपभोक्ता वस्तुएं के दाम में कमी हो सकती है. यह कमी इन वस्तुओं पर GST कम होने से होने के संकेत है. आम उपभोक्ता वस्तुएं जैसे- दाल, घी, बेसन या अन्य खाद्य वस्तुओं पर सरकार वस्तु एवं सेवा कर (GST) कम कर सकती है.

उत्तराखंड में भाजपा ने महेंद्र भट्ट पर जताया भरोसा,और हिमाचल के नये कप्तान राजीव बिंदल
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 3:06 PM

भाजपा ने देश में संगठन परिवर्तन का काम शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ी जद्दोजहद के बाद उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए प्रदेश अध्य चुन लिया है. उत्तराखंड में भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पर भरोसा जताया है. लेकिन हिमाचल प्रदेश को नया भाजपा अध्यक्ष मिल गया है. उत्तराखंड के संगठन चुनाव में महेंद्र भट्ट

AIIMS और ICMR ने दिया बड़ा बयान, कोरोना वैक्सीन से युवाओं की मौत का कोई सम्बंध नहीं
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 2:32 PM

दुनिया भर में तहलका मचा देने के बाद जब कोरोना का प्रकोप शांत होने लगा तब एक समस्या देखी जाने लगी कि युवाओं में अचानक मौत के कई केस सामने आने लगे. इसको लेकर अक्सर दावा किया जाता रहा कि कोरोना की वैक्सीन इसके लिए जिम्मेदार है. देश की विपक्षी पार्टियों ने भी इस मुद्दे को उठाकर सरकार को कई बार घेरा है. यहां तक कि यह

5 स्टार होटल में छात्र से दरिंदगी! देश के टॉप स्कूल की टीचर गिरफ्तार
जुलाई 02, 2025 | 02 Jul 2025 | 8:14 AM

देश के पांच प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक स्कूल की महिला टीचर पर बेहद ही गंभीर आर लगे हैं. एक छात्र के साथ आरोपी टीचर को बलात्कार और यौन शोषण के आरोप में अरेस्ट किया गया हैं. मुंबई की दादर पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया हैं.

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, दो साल में 3.5 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य, ELI योजना को दी मंजूरी
जुलाई 01, 2025 | 01 Jul 2025 | 7:15 PM

रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को नई गति देने के लिए केंद्र सरकार ने एक अहम कदम उठाया है. मोदी कैबिनेट ने एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि अगले दो वर्षों में 3.5 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाएं. योजना का मुख्य उद्देश्य रोजगार क्षमता बढ़ाना, पहली बार काम करने वालों को प्रोत्साहित करना और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत बनाना है.