न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- बिहार के 14 साल के क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने 2025 आईपीएल के मिड सीजन में आकर अचानक से छा गए. वैभव धौनी को अपनी आदर्श मानते हैं बता दें कि धोनी ने अपना पहला आईपीएस उस दौरान जीता था जब वैभव का जन्म भी नहीं हुआ था. धोनी वैभव के लिए एक लीजेंड के तरह हैं. दिल्ली में हुए एक मैच के दौरान वैभव का धोनी के पैर छुना एक संस्कार को दिखाता है,
धोनी के पैर छुने के बाद सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग इसे 2025 आईपीएल के सबसे भावुक वीडियो बता रहे हैं. वैभव की भी लोग संस्कार के खूब सराहना कर रहे हैं. हालाकि जब से ये वीडियो वायरल हो रहा है एक सवाल लोगों के मन में काफी उठ रहा है कि आखिर धोनी ने वैभव से उस दौरान क्या कहा? पिछली बार भी असम में मैच के दौरान वैभव ने पैर छुए थे उस दौरान धोनी ने कुछ नहीं कहा था पर इस बार शायद धोनी ने कहा कि पैर छुने के बजाए नमस्ते किया करो. वीडियो को आप अगर गौर से देखेंगे तो लिप्स विल्कुल इसी टाइप का इशारा करते नजर आएँगे. जिसके बाद वैभव ने भी अपनी सहमति जताते हुए हामी भरी.