Friday, Jul 18 2025 | Time 05:43 Hrs(IST)
देश-विदेश


गर्मी में सेहत के लिए 'रामबाण' है सत्तू, जानें इसके 7 जबरदस्त फायदे

गर्मी में सेहत के लिए 'रामबाण' है सत्तू, जानें इसके 7 जबरदस्त फायदे
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:-
बिहार, झारखंड, यूपी, बंगाल जैसे राज्यों के लोगों के बीच सत्तू काफी फेमस है. कभी 'गरीब आदमी का प्रोटीन' कहा जाने वाला सत्तू अब देशभर ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना रहा है. यही वजह है कि सत्तू को सुपरफूड्स की कैटेगरी में भी शामिल किया गया है.

 

पाचन में सहायता से लेकर ऊर्जा के स्तर को बढ़ाने तक, सत्तू स्वास्थ्य लाभों का एक बहुमुखी पावर हाउस बनकर उभरा है. चाहे आप हाइड्रेटेड रहना चाहते हैं, वजन नियंत्रित करना चाहते हो, या पाचन स्वास्थ्य का समर्थन करना चाहते हों, सत्तू गर्मियों के दिनों के लिए एक ताजा और पौष्टिक विकल्प साबित होता है. सत्तू को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और इसकी प्राकृतिक अच्छाइयों का लाभ उठाएं

 

चलिए जानते है गर्मी में सत्तू पीने के लाभ

 

1-पोषण संबंधी पावर हाउस

सत्तू एक समृद्ध पोषण प्रोफ़ाइल है, जो फाइबर, आयरन और मैग्नीशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर है. इसकी संपूर्ण अच्छाई न केवल शरीर को पोषण देती है बल्कि समग्र स्वास्थ्य को बनाए रखने में भी सहायक होती है.



2-पाचन स्वास्थ्य रक्षक

क्या आप अपच, गैस या एसिडिटी जैसी पाचन समस्याओं से जूझ रहे हैं? सत्तू वह समाधान हो सकता है जिसकी आप तलाश कर रहे हैं. अपनी उच्च फाइबर सामग्री के कारण, सत्तू पेट की परेशानी को कम करने में मदद करता है और स्वस्थ पाचन को बढ़ावा देता है, जिससे आम पाचन समस्याओं से राहत मिलती है.



 3-कूलिंग हाइड्रेशन

चिलचिलाती गर्मी में, हाइड्रेटेड रहना गर्मी से बचने की कुंजी है सत्तू अपने ठंडे गुणों के कारण बचाव में आता है, शरीर को हाइड्रेटेड और तरोताजा रखता है. सत्तू का एक गिलास न केवल प्यास बुझाता है बल्कि भीषण गर्मी से भी राहत दिलाता है, जिससे यह गर्मियों का सही साथी बन जाता है.



4-स्वास्थ्य के लिए सुबह का अनुष्ठान

अधिकतम लाभ के लिए, अपने दिन की शुरुआत खाली पेट एक गिलास सत्तू का सेवन कर सकते है  यह शरीर को अपने पोषक तत्वों को अधिक कुशलता से स्ट्रांग करने की अनुमति देता है, जिससे आप दिन भर स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस कर सके



5- वजन प्रबंधन सहायता

क्या आप वजन को कम करना चाहते हैं? वजन बढ़ाने के खिलाफ लड़ाई में सत्तू आपका सहयोग हो सकता है. इसकी उच्च फाइबर क्वालिटी तृप्ति को बढ़ावा देती है, भूख की लालसा को रोकती है और आपको अपने वजन घटाने के लक्ष्य के साथ ट्रैक पर बने रहने में मदद करती है. साथ ही, सत्तू के चयापचय-बढ़ाने वाले गुण कैलोरी जलाने में सहायता करते हैं, जिससे यह किसी भी वजन घटाने के आहार के लिए एक मूल्यवान अतिरिक्त बन जाता है.



6- एनर्जी बूस्टर

सत्तू की एक खुराक से आप थकान और सुस्ती को अलविदा कहें देंगे, सुबह सत्तू पीने से लाल रक्त कोशिकाओं का उत्पादन तेजी से शुरू होता है, जिससे आपके शरीर को अगले दिन से निपटने के लिए आवश्यक ऑक्सीजन और ऊर्जा की आपूर्ति होती है. जागने के क्षण से ही पुनर्जीवित और ऊर्जावान महसूस करें.



7-मधुमेह-अनुकूल विकल्प

सुगर से पीड़ित व्यक्तियों के लिए, सत्तू एक कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स विकल्प प्रदान करता है जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है.सत्तू को अपने आहार में शामिल करने से बेहतर रक्त शर्करा नियंत्रण में योगदान मिल सकता है, जिससे समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है.
अधिक खबरें
पीएम मोदी के मोतिहारी दौरे पर 10 हजार पुलिस कर्मी सम्भालेंगे सुरक्षा की कमान
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 9:09 PM

बिहार विधान सभा चुनाव से पहले प्राधान मंत्री का लगातार बिहार दौरा हो रहा है और अब वे छठी बार गांधी की कर्मभूमि मोतिहारीं में आ रहे है . और इस ऐतिहासिक गांधी मैदान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार वासियों को 7200 करोड रुपए की विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे जिसमे 700 करोड़ की योजना का शिलान्यास और उद्घटान इस जिले में करेंगे

ED के पूर्व अपर निदेशक कपिल राज ने दिया इस्तीफा, केंद्र सरकार ने स्वीकारा त्यागपत्र
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 6:17 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व अपर निदेशक कपिल राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद वह अपने मूल विभाग में वापस आकर दिल्ली जोन के डीडीजीआई (DDGI) में अपर आयुक्त के पद पर पदस्थापित थे.

IPL का जश्न मनाकर बुरे फंसे विराट कोहली! बेंगलुरु भगदड़ पर कर्नाटक सरकार ने कहा- RCB जिम्मेदार
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 4:03 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बेंगलुरू में जश्न मनाना अब भारी पड़ रहा है. भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक हाई कोर्ट में जो रिपोर्ट पेश की है, उसमें उसने RCB को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. इतना ही नहीं, टीम को स्टार प्लेयर विराट कोहली का भी नाम इस रिपोर्ट में शामिल किया गया है. बता दें कि आईपीएल 2025 का खिताब

बनारसी साड़ी को नहीं करें अवॉइड, इन एक्ट्रेसेस के लुक से आईडिया ले और रीक्रिएट करें
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 2:07 AM

सुरभि चंदना ने हैवी बनारसी साड़ी पहनी हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक हैवी नेकलेस भी कैरी किया हैं. जिसका डिजाइन काफी बेहतरीन लग रहा हैं.

बलूच आर्मी का हमला: पाक सैनिकों पर टूटा कहर, कई जवान मारे गए
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 1:23 PM

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दावा किया है कि उसने कालात और क्वेटा में दो अलग-अलग अभियानों में पाकिस्तान के 29 सुरक्षाबलों को ढेर कर दिया हैं. BLA ने संघर्ष जरी रखने का ऐलान भी किया हैं.