Sunday, Jul 13 2025 | Time 05:54 Hrs(IST)
झारखंड » गुमला


नाबालिग छात्रा का तीन युवकों ने किया गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा का तीन युवकों ने किया गैंगरेप, तीन आरोपी गिरफ्तार
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: गुमला जिले के जारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार किए गए आरोपी 19 वर्षीय अनूप बेक, 20 वर्षीय अनिल बेक और 22 वर्षीय रोबिन लकड़ा हैं, जो सभी जारी अमगांव के निवासी हैं. अनूप और अनिल सगे भाई हैं. पीड़िता के बयान के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. 

 

बता दें कि नाबालिग छात्रा रायडीह थाना क्षेत्र की निवासी है. शनिवार की शाम वह अपनी सहेली के साथ कितम बाजार गई थी. घर लौटते समय अनूप, अनिल और रोबिन ने छात्रा का अपहरण कर उसे कुछ दूरी तक ले जाकर दुष्कर्म किया. इस बीच, छात्रा की सहेली किसी प्रकार वहां से भाग गई. 

 


 

वहीं, इधर छात्रा के देर रात तक घर नहीं लौटने पर उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी. रविवार की सुबह छात्रा घर वापस आई और उसने पूरी घटना के बारे में बताया. जिसके बाद, उसके परिजन शाम को रायडीह थाना गए. पुलिस ने पूछताछ के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
अधिक खबरें
घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में डीसी प्रेरणा दीक्षित ने जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्या
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 7:29 PM

गुमला डीसी प्रेरणा दीक्षित ने शनिवार को घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया घाघरा प्रखंड के विभिन्न पंचायत से पहुंचे ग्रामीणों ने डीसी को अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान करने हेतु अनुरोध किया जनता दरबार में आए समस्याओं का अवकलन करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुमला में संकुल स्तरीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 7:17 PM

सरस्वती विद्या मंदिर गुमला में विद्या विकास समिति झारखंड के योजनानुसार संकुल स्तरीय कक्षा दशम एवं द्वादश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को मेधावी छात्र सम्मान से सम्मानित किया गया. चेहरे पर खुशी और आंखों में आत्मविश्वास लिए जब भैया बहनों ने पुरस्कार ग्रहण किया तो सभागार तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस सम्मान समारोह में

घाघरा में डीसी प्रेरणा दीक्षित ने घागरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी का किया औचक निरीक्षण
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 6:50 PM

घाघरा डीसी प्रेरणा दीक्षित शनिवार को घाघरा प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा एवं टोंकाटोली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण की. इस क्रम में उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दवा स्टॉक, लेबर रूम, डायलिसिस सेंटर, डॉक्टर्स चैम्बर सहित अन्य ब्यवस्थाओ का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने कई दवाओं को देख

घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन, बीडीओ दिनेश कुमार रहे उपस्थित
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 6:21 PM

घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज विश्व जनसंख्या दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या के प्रति लोगों को जागरूक करना और परिवार नियोजन के विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करना था. स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी

आज से सावन शुरू पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, गूंजा हर-हर महादेव
जुलाई 11, 2025 | 11 Jul 2025 | 2:26 PM

घाघरा से लगभग दो किलोमीटर दूरी पर प्रसिद्ध देवाकी बाबाधाम मंदिर में सावन के पहले दिन से ही पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी