न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का दौरा किया और उसका उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी सेना के विमान से पटना पहुंचे हैं. वह थोड़ी देर में जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नये टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी का पांच किलोमीटर लंबा रोड शो होगा.
प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा: 50 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बिहार दौरे के दौरान 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. राजधानी पटना को इस अवसर पर भव्य रूप से सजाया गया है. पीएम मोदी के स्वागत के लिए 25 से अधिक सामाजिक संगठन तैयार हैं. सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह सतर्क हैं और सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.
इस वर्ष चौथी बार बिहार में पीएम मोदी
साल 2025 के पहले पांच महीनों में यह प्रधानमंत्री मोदी की चौथी बिहार यात्रा होगी. गुरुवार शाम पांच बजे विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और अन्य वरिष्ठ मंत्री उनकी अगवानी करेंगे.
पटना एयरपोर्ट पर होंगे प्रमुख उद्घाटन
एयरपोर्ट पर ही प्रधानमंत्री 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही बिहटा में प्रस्तावित नए एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की आधारशिला भी रखी जाएगी.
पटना में भव्य रोड शो
इसके बाद प्रधानमंत्री पटना में एक भव्य रोड शो करेंगे, जो पटना एयरपोर्ट से शुरू होकर शेखपुरा मोड़, नेहरू पथ और इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए भाजपा प्रदेश कार्यालय तक जाएगा. इस मार्ग पर कई स्थानों पर स्वागत मंच तैयार किए गए हैं, जहां आम नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री का स्वागत किया जाएगा.
25 से अधिक सामाजिक संगठन करेंगे स्वागत
सड़क मार्ग पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए 25 से अधिक सामाजिक संगठनों ने तैयारी की है. बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि रोड शो के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और केंद्रीय एजेंसियां भी पूरी तरह सक्रिय हैं.
शुक्रवार को विक्रमगंज में जनसभा
पीएम मोदी की यात्रा का अगला चरण शुक्रवार, 30 मई को रोहतास जिले के विक्रमगंज में होगा, जहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस अवसर पर भी वे कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. दोनों कार्यक्रमों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
खबर अपडेट की जा रही है...