न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः थोड़े समय के निलंबन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फिर से शुरू होने जा रहा हैं. दोनों देशों के बीच युद्ध विराम पर सहमति के बाद 17 मई से मैच फिर से शुरू होने वाले हैं. मैच मुबई, दिल्ली, जयपुर में होंगे. वहीं, 3 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था. आईपीएल को स्थगित करने का फैसला भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों पर मिसाइल हमलों के मद्देनजर लिया गया. ऑपरेशन सिंदूर नाम से किए गए ये हमले 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद किए गए थे, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी.
बता दें कि धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बीच में ही रोक दिया गया था. बीसीसीआई के अनुसार, टूर्नामेंट का शेष भाग, जिसे 9 मई को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था, जो 6 स्थानों पर खेला जाएगा, बेंगलुरु, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और अहमदाबाद. प्लेऑफ़ के लिए स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी, लेकिन मैच निम्नलिखित तिथियों पर खेले जाएंगे. 29 मई को क्वालीफायर 1, 30 मई को एलिमिनेटर, 1 जून को क्वालीफायर 2 और 3 जून को फाइनल होगा. फिर से शुरू होने के बाद कुल 17 मैच खेले जाएंगे, जिसमें दो डबल-हेडर होंगे, जो दोनों रविवार को खेले जाएंगे.
मैचों की नई तारीखें-
17 मई: RCB बनाम KKR (बेंगलुरु)
18 मई: RR बनाम PBKS (जयपुर), DC बनाम GT (दिल्ली)
19 मई: LSG बनाम SRH (लखनऊ)
20 मई: CSK बनाम RR (दिल्ली)
21 मई: MI बनाम DC (मुंबई)
22 मई: GT बनाम LSG (अहमदाबाद)
23 मई: RCB बनाम SRH (बेंगलुरु)
24 मई: PBKS बनाम DC (जयपुर)
25 मई: GT बनाम CSK (अहमदाबाद), SRH बनाम KKR (दिल्ली)
26 मई: PBKS बनाम MI (जयपुर)
27 मई: LSG बनाम RCB (लखनऊ)
29 मई: क्वालिफायर 1
30 मई: एलिमिनेटर
1 जून: क्वालिफायर 2
3 जून: फाइनल