न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 29 मई (गुरुवार) को मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराया. इस मैच में जीत के लिए आरसीबी को 102 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने सिर्फ 10 ओवरों में हासिल कर लिया.
इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु चौथी बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है, और यह मौका उन्हें 9 साल बाद मिला है. इससे पहले RCB ने 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में जगह बनाई थी, हालांकि तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका मिलेगा. वह 1 जून को अहमदाबाद में क्वालिफायर-2 मुकाबले में उतरेगी, जहां उसका सामना एलिमिनेटर मुकाबले की विजेता टीम से होगा. एलिमिनेटर मैच 30 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा.
स्कोरकार्ड
पंजाब किंग्स पारी 101-10 (14.1 ओवर)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पारी 106-2 (10 ओवर)