न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रक्षाबंधन के नजदीक आते ही अहमदाबाद में रहने वाली पाकिस्तानी मूल की महिला कमर मोहसिन शेख एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधने के लिए तैयार हैं. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वह अपने हाथ से बनी हुई राखी नरेंद्र मोदी को बांधेंगी. मोहसिन शेख पिछले 30 सालों से पीएम मोदी को राखी बांध रहीं हैं.
मोहसिन शेख ने बताया कि वो हर वर्ष कई राखियां बनाती हैं. उन सभी राखियों में से जो राखी सबसे अच्छी होती है, वहीँ राकी वो प्रधानमंत्री के कलाई पर बांधने के लिए चुनती हैं. शेख ने कहा कि इस वर्ष उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए पवित्र 'ॐ' चिंह वाली खास राखी डिजाइन की हैं.
घर से बनाई हुई चीजें पीएम को पसंद
शेख ने कहा कि मोदी जी को घर की बनी हुई चीजें बहुत पसंद हैं. इसलिए वह खुद अपने हाथ से उनके लिए राखी बनाती हैं. उन्होंने कहा कि वह जब लेटर लिखती है तो वह उसे बाजार से न खरीदकर खुद अपने हाथों से गुजराती भाषा में लिखती हैं.
एक महीने पहले से शुरू कर देती है तैयारियां
शेख कहती है कि वो रक्षाबंधन से एक महीने पहले ही अपनी तैयारियां शुरू कर देती हैं. वह चार या पांच राखियां बनाती हैं और उसमें से जो उन्हें खुद ज्यादा पसंद आती है, उसी राखी को वह मोदी के हाथ में बांधने के लिए चुनती हैं.
कब से राखी बांध रही
पाकिस्तान में जन्मी मोहसिन शेख बीते 30 वर्षों से पीएम मोदी के हाथ में राखी बांध रही हैं. कमर मोहसिन शेख की शादी अहमदाबाद के चित्रकार मोहसिन शेख के साथ हुई थी. 1994-95 में जब वह पहली बार मोदी जी से एक कार्यक्रम में मिली तब वह संगठन के एक कार्यकर्ता थे. उन्होंने शेख से हालचाल पूछते हुए कहा था कि कैसे है बहन? शेख को यह शब्द दिल को छू गया. उस मुलाकात के चार-पांच दिन बाद ही रक्षाबंधन था. उन्होंने सोचा कि उन्हें मोदी को राखी बांधनी चाहिए और तब उन्होंने पहली बार नरेंद्र मोदी की कलाई पर राखी बांधी थी. उस वक्त से लेकर आज तक शेख अपने हाथों से बनी राखी को मोदी जी के हाथों में बांधती हैं.
यह भी पढ़े: महिला अफसर से यौन शोषण पर बड़ा एक्शन: यूपी में डिप्टी कमिश्नर समेत 7 अधिकारी सस्पेंड!