न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड आंदोलन के प्रणेता, आदिवासी समाज की मुखर आवाज़ और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन अब पंचतत्व में विलीन हो गए. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा (जिला रामगढ़) में पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ. अंतिम संस्कार की सभी विधियों का पालन करते हुए, उनके पुत्र और झारखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें मुखाग्नि दी.
इस शोकपूर्ण अवसर पर देश के कई प्रमुख राजनेता नेमरा पहुंचे और दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तथा शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की.
नेताओं ने दिशोम गुरु के सामाजिक संघर्षों, आदिवासी अधिकारों के लिए उनके योगदान और झारखंड राज्य के निर्माण में उनकी निर्णायक भूमिका को याद करते हुए उन्हें युगद्रष्टा बताया. नेमरा गांव में बड़ी संख्या में जनसाधारण और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी अंतिम विदाई दी, जिससे वातावरण भावुक हो उठा.
देखें PHOTOS