न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का मंगलवार दोपहर निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में दोपहर 1:12 बजे अंतिम सांस ली. 79 वर्षीय मलिक पिछले कुछ समय से बीमार थे और विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे. उनके निधन की पुष्टि उनके आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट से की गई.
इलाज और बीमारी
11 मई को पेशाब में तकलीफ के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी स्थिति बिगड़ने पर उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया. वे किडनी संबंधी रोग, मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से ग्रसित थे. उनका इलाज RML अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. महापात्रा की निगरानी में हो रहा था. हालत गंभीर होने पर उन्हें कई दिनों तक वेंटिलेटर पर रखा गया था.
राजनीतिक सफर
सत्यपाल मलिक ने देश के कई राज्यों में राज्यपाल के रूप में सेवाएं दी थीं. वे बिहार, गोवा, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह चुके थे. उनके निधन पर देशभर के नेताओं ने शोक जताया है और उन्हें एक कुशल एवं ईमानदार राजनीतिज्ञ के रूप में याद किया है.
अनुच्छेद 370 हटाने के दौरान राज्यपाल
सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे जब छह साल पहले अनुच्छेद 370 को हटाया गया था. इस ऐतिहासिक निर्णय के बाद राज्य का विशेष दर्जा समाप्त हो गया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक सुधार हुए और आतंकी घटनाओं में भी गिरावट देखी गई.
यह भी पढ़े: फिर बाहर आए राम रहीम! 14वीं बार मिली पैरोल, 40 दिन के लिए जेल से बाहर