न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हाल के महीनों में अमेरिका, रूस, यूरोपीय देशों, दक्षिण अमेरिकी देशों का दौरान का दौरा कर और वहां पर अपना डंका बजवा चुके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब चीन के दौरे पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी दो दिनों के दौरे पर चीन जायेंगे. दरअल, पीएम मोदी 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के तिआनजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. बता दें की 2019 में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद ड्रैगन से खराब हुए रिश्तों के बाद पीएम मोदी पहली बार चीन की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी की चीन की यह यात्रा अमेरिका से टैरिफ वार के कारण कड़वे होते रिश्तों के बीच काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
हालांकि इससे पहले 30 अगस्त को पीएम मोदी जापान में होंगे. जापान में वह भारत-जापान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. साथ ही , प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चीन यात्रा एक और मायने में महत्वपूर्ण है. बता दें कि जून में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन में SCO के रक्षा मंत्रियों की बैठक में आतंकवाद पर चीन के रुख के कारण सम्मेलन के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था.
यह भी पढ़ें: 'दहेज मुक्त झारखंड' की लातेहार जिला अध्यक्ष बनीं अधिवक्ता अस्मिता एक्का, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई को मिलेगी नई मजबूती