न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रूस से तेल खरीद के लिए केवल भारत को निशाना बनाने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पक्ष रखा हैं. उन्होंने बायाया कि अभी बहुत कुछ होना बाकि है, आने वाले वक्त में आप और भी सेकेंडरी टैरिफ देखेंगे. ट्रंप का यह जवाब उस सवाल के जवाब में आया, जिसमें उनसे पूछा गया था कि भारतीय अधिकारीयों काकहना है कि रूस के साथ तो यूरोप अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देशों का व्यापार जारी है, फिर अकेले भारत को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा हैं.
अगर रूस और युक्रेन के बीच शांति समझौता हो जाता है तो क्या ट्रंप भारत पर लगा टैरिफ हटा देंगे
वाइट हाउस में मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा, "अभी सिर्फ 8 घंटे ही हुए है... देखते है अभी और क्या-क्या होता है. कुछ ही समय में आप बहुत कुछ देखेंगे... आप बहुत सारे सेकेंडरी सेक्शन देखेंगे." ट्रंप से जब इसके अलावा पूछा गया कि अगर रूस और युक्रेन के बीच शांति समझौता हो जाता है तो क्या वह भारत पर लगा टैरिफ हटा देंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि "तब का तब से देखा जाएगा... लेकिन अभी फिलहाल भारत 50 फीसदी टैरिफ देगा.
रूस से तेल और अन्य व्यापार के लिए चीन के ऊपर भी टैरिफ लगाया जाएगा
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ट्रंप से पूछा गया कि क्या रूस से तेल और अन्य व्यापार के लिए चीन के ऊपर भी टैरिफ लगाया जाएगा? और क्या वो चीन के ऊपर भी ऊंचे टैरिफ लगाने की योजना बना रहे है. इस सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा," ऐसा हो भी सकता है... निर्भर करता है कि इसे हम कैसे करना चाहते है... लेकिन ऐसा हो भी सकता हैं."
बुधवार को ट्रंप की पार्टी की नेता निक्की हेली ने इस फैसले पर सवाल उठाया
बता दें कि ट्रंप द्वारा भारत पर घोषित किए गए टैरिफ को लेकर केवल नई दिल्ली में ही नहीं बल्कि वाशिंगटन में भी लोग हैरान हैं. कई लोग इस पर भारत को निशाना न बनाने की सलाह दे रहे है जबकि कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं. बुधवार को ट्रंप की पार्टी की नेता निक्की हेली ने इस फैसले पर सवाल उठाया था. उन्होंने भारत को एक महत्वपूर्ण राजनीतिक साझेदार भी कहा था.
यह भी पढ़े: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया सतर्क, पायलट और क्रू मेंबर्स की मेंटल हेल्थ के लिए उठाया बड़ा कदम