Saturday, Aug 9 2025 | Time 20:29 Hrs(IST)
  • RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन "सतर्क" के तहत मोबाइल चोर को पकड़ा
  • RPF पोस्ट रांची ने ऑपरेशन "सतर्क" के तहत मोबाइल चोर को पकड़ा
  • सोनम रघुवंशी के दादी का हुआ निधन, पोती के गंदी करतूत से लंबे समय से सदमें में थी
  • भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
  • भरनो में रजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा कमिटी ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस
  • CM हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव की खेती-किसानी का लिया जायजा, किसानों से उनकी दिक्कतों एवं जरुरतों के बारे में जानकारी ली
  • CM हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव की खेती-किसानी का लिया जायजा, किसानों से उनकी दिक्कतों एवं जरुरतों के बारे में जानकारी ली
  • घाघरा प्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर की दान पेटी चोरी, प्रबंधन समिति के लोगो में आक्रोश
  • घाघरा प्रसिद्ध देवाकी बाबा धाम मंदिर की दान पेटी चोरी, प्रबंधन समिति के लोगो में आक्रोश
  • बरवाडीह में विश्व आदिवासी दिवस पर संकल्प मार्च, जल-जंगल-जमीन की रक्षा का लिया गया संकल्प
  • बरवाडीह में विश्व आदिवासी दिवस पर संकल्प मार्च, जल-जंगल-जमीन की रक्षा का लिया गया संकल्प
  • पैसे और पद के लालच वाले पदाधिकारी उच्च पद पर बैठे नेताओं के खिलाफ कर रहे षडयंत्र: बाबूलाल मरांडी
  • पैसे और पद के लालच वाले पदाधिकारी उच्च पद पर बैठे नेताओं के खिलाफ कर रहे षडयंत्र: बाबूलाल मरांडी
  • BJP प्रदेश कार्यालय में मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
  • विभावि में 54 करोड़ लागत से बनने वाले 'रिसर्च एवं इनक्यूबेशन सेंटर' का भूमि पूजन सम्पन्न
राजनीति


राहुल गांधी को चाईबासा एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत, सशर्त जमानत

राहुल गांधी को चाईबासा एमपी-एमएलए कोर्ट से बड़ी राहत, सशर्त  जमानत
न्यूज़11 भारत 

रांची/डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज, 6 अगस्त को झारखंड के चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में पेश हुए. वे मंगलवार को झारखंड की राजधानी रांची पहुंचे थे और रैडिसन ब्लू में ठहरे थे.बुधवार को उन्होंने चाईबासा की अदालत में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें ट्रायल में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दे दी.

 

बता दें कि 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ एमपी-एमएलए कोर्ट में भाजपा नेता प्रताप कटिहार ने एक मामला दर्ज कराया था. अदालत में राहुल गांधी के अधिवक्ता की ओर से 26 जून की जगह 6 अगस्त को पेश होने की छुट देने का आग्रह किया गया था. इस पर हाईकोर्ट ने सहमती जताते हुए 6 अगस्त को पेश होने का निर्देश पिछले दिनों दिया गया था.

राहुल गांधी इसी आदेश का पालन करने और चाईबासा कोर्ट में हाजरी दर्ज कराएंगे. मामला यह है कि गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राहुल गांधी ने आपत्तिजनक टिपण्णी की थी. झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में 10 जून को निर्देश दिया था. हाईकोर्ट ने यह निर्देश राहुल गांधी की उस याचिका पर सुनवाई करते हुए दीया था, जिसमें 26 जून को चाईबासा कोर्ट में पेश होने के निर्देश को चुनौती दी गई थी. राहुल गांधी को इससे पहले चाईबासा के एमपी/एमएलए कोर्ट की ओर से 26 जून को पेश होने का आदेश दिया गया था.  


यह भी पढ़े: उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही, 9 जवान लापता, सेना का बचाव अभियान जारी


 


 


 


 


 


अधिक खबरें
विश्व आदिवासी दिवस पर चार सभाओं को संबोधित करेंगे पूर्व CM चंपाई सोरेन, हेलीकॉप्टर दौरा शुरू, साथ में लोबिन हेम्ब्रम भी मौजूद
अगस्त 09, 2025 | 09 Aug 2025 | 3:44 PM

विश्व आदिवासी दिवस पूरे दुनिया में धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन झारखंड में चार सभाओं को संबोधित करेंगे. दो सभा संथाल में और दो सभा कोल्हान में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का हेलीकॉप्टर दौरा शुरू हो चुका है. सोनारी एयरपोर्ट से गोंडा के लिए रवाना हुए जहां गुड्डा के ललमटिया में विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों को संबोधित करेंगे. फिर जामताड़ा के फुटबॉल मैदान में आदिवासी सभा को संबोधित करेंगे.

शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने दी जानकारी
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 9:13 PM

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हो रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री बड़े भाई रामदास सोरेन की स्वास्थ्य स्थिति में आंशिक सुधार हो रहा है, जो काफी अच्छा संकेत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से टेलीफोन पर की बात, भारत आने का दिया निमंत्रण
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 7:03 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रूसी संघ के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन से संबंधित नवीनतम घटनाक्रमों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया. राष्ट्रपति पुतिन को उनके विस्तृत आकलन के लिए धन्यवाद देते हुए, प्रधानमंत्री ने संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारत के दृढ़ रुख को दोहराया. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय एजेंडे में प्रगति की भी समीक्षा की और भारत और रूस के बीच विशेष एवं विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को इस वर्ष के अंत में 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का निमंत्रण दिया.

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया कृषि निदेशालय का औचक निरीक्षण, कॉल सेंटर में किसानों को फोन कर जाना सच्चाई
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 6:37 PM

झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की आज कांके रोड स्थित कृषि निदेशालय का औचक निरीक्षण करने पहुंची. दोपहर के वक्त मंत्री के अचानक कृषि निदेशालय पहुंचते ही हलचल मच गई. निदेशालय के बड़े अधिकारी सूचना मिलते ही भागे - भागे मंत्री के समक्ष पहुंचे. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कृषि निदेशालय में एक के बाद एक कई कमरों में जा कर विभागीय कर्मियों और अधिकारियों से उनके काम की जानकारी ली.

मुख्यमंत्री Hemant Soren खेतों में उतरे, धान रोपनी का किया अवलोकन
अगस्त 08, 2025 | 08 Aug 2025 | 6:18 PM

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का खेती- किसानी से लगाव जगजाहिर है. इसकी बानगी आज एक बार फिर देखने को मिली, जब रामगढ़ के नेमरा स्थित अपने पैतृक आवास से निकलकर वह खेतों की मेड़ से होते धनरोपनी करते किसानों के बीच पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि ना सिर्फ अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, बल्कि हमारी पहचान, अस्मिता, संस्कृति और परंपरा की भी वाहक है. किसान खुशहाल होगा, तभी देश- राज्य समृद्ध होगा. हमारी सरकार किसानों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है.