Tuesday, Jul 1 2025 | Time 06:44 Hrs(IST)
झारखंड


विकास और विरासत को समर्पित था लोकमाता अहिल्याबाई का सुशासन: शिवप्रकाश

मोदी सरकार में नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति बनी: बाबूलाल मरांडी
विकास और विरासत को समर्पित था लोकमाता अहिल्याबाई का सुशासन: शिवप्रकाश

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः भाजपा महानगर जिला के तत्वावधान में आज कार्निवल बैंक्वेट हॉल में पुण्यश्लोक रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर भव्य गोष्टिका आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सह धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष वरुण साहू ने तथा संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के संयोजक विकास प्रीतम ने किया. मंच पर स्वागत अर्चना सिंह, प्रकाश साहू, ओमप्रकाश, पायल सोनी, लवली गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, अनीता वर्मा आदि ने किया.


 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने अपने ऑनलाइन सारगर्भित संबोधन में पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. शिवप्रकाश ने कहा कि रानी अहिल्याबाई शक्ति और भक्ति की समुच्चय थीं. उन्होंने अपने को कभी रानी नहीं माना बल्कि भगवान शिव के सेवक के रूप में राजकाज का संचालन किया. कहा कि अहिल्याबाई समता और ममता की भावनाओं से ओतप्रोत थी और यह उनके निर्णयों और सोच में लगातार परिलक्षित होता रहा. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने शासन में गरीब कल्याण,किसान कल्याण , जनजाति कल्याण,नारी सशक्तिकरण पर बल दिया. आज से 300 वर्ष पूर्व सुशासन को भी स्थापित किया जिसमें अपने पुत्र को भी दंडित करने का निर्णय बेमिसाल उदाहरण हैं.

 

उन्होंने कहा कि उन्होंने किसानों बजे कल्याण के लिए योजनाएं बनाईं,बंजर भूमि  को उपजाऊ बनाने की दिशा में कार्य किए,भूमिहीनों को पट्टे दिए, सिंचाई की उत्तम व्यवस्था की, तालाब ,कुएं बनवाए, पशुपालन की व्यवस्था की. कहा कि अहिल्याबाई भील और अन्य जनजाति समाज के विकास की चिंता की. जनजाति समाज केलिए राज्य को प्राप्त  कर से अलग फंड बनाए. नारी सशक्तिकरण की दिशा में उनके कार्य आज प्रेरणा है. विधवा पुनर्विवाह, सैनिक के विधवाओं केलिए पेंशन, दत्तक पुत्र को संपत्ति का अधिकार,महिलाओं को संपत्ति का अधिकार , सती प्रथा को समाप्त करना जैसे अनेक कार्य किए. कहा कि स्वयं सहायता समूह के माध्यम की परिकल्पना अहिल्याबाई होलकर की है.उन्होंने अपने राज्य में माहेश्वरी वस्त्र उद्योग की स्थापना की जो आज भी प्रसिद्ध है.

 

उन्होंने कहा कि समता और ममता उनके व्यवहार में था.अपने कर्मचारियों के साथ भी बैठकर भोजन करती थी. कहा कि उनमें जितनी विकास की सोच थी उतना ही अपने सांस्कृतिक विरासत की भी चिंता थी. उन्होंने भारत की सनातन परम्परा जिसे विधर्मियों ने नष्ट करना चाहा था उसे पुनर्स्थापित किया. पूर्व से पश्चिम, हिमालय से रामेश्वरम तक मंदिरों के पुनरुद्धार कराए. और यह कार्य उन्होंने अपने राजकोष से नहीं बल्कि निजी कोष से कराए. कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर प्रजा की सेवा को परमात्मा की सेवा मानती थी. उन्होंने अपने 28 वर्षों के सुशासन में विकास और विरासत के आदर्श को प्रस्तुत किया. कहा कि भाजपा जनसेवा और सांस्कृतिक  उत्थान केलिए संकल्पित और समर्पित है.

 

प्रदेश अध्यक्ष एवम नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भारत ने नारी शक्ति को सदैव महिमा मंडित किया है. जब दुनिया के अन्य देश में महिलाएं अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ रही थीं उस वक्त भारत में नारियां सभी क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही थी. रानी अहिल्याबाई होलकर आज भारत ही नहीं विश्व की नारी शक्ति केलिए प्रेरणा हैं. कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में नारी शक्ति राष्ट्र शक्ति बनी है.

 

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा कि देश को विकसित और आत्म निर्भर बनाने में महिला शक्ति का बड़ा योगदान है. कहा कि आज सिंदूर ऑपरेशन की सफलता भारत की सेना में योगदान दे रही बेटियों और बहनों के कारण है.

 

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र कुमार राय ने कहा कि भारत के हजार वर्षों की गुलामी ने राष्ट्रीय चरित्र को मिटाने की हर संभव कोशिश की जिसे आजाद भारत में भी 60 वर्षों तक कमजोर करने की कोशिश की गई.लेकिन आज भाजपा की सरकार राष्ट्रीय चरित्र को महिमा मंडित कर रही. कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर के सुशासन ने यह साबित कर दिया था कि सिर्फ पुरुष ही नहीं महिला भी राष्ट्रीय चरित्र का नेतृत्व कर सकती है. कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर ने भारत की सनातन परम्परा का साक्षात्कार कराया. कहा कि आज भारत की संसद महिला अधिकारों को मजबूती प्रदान कर रही लेकिन एक दौर वह भी रहा जब शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी महिला प्रताड़ित होती रही.

 

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा   कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत जाग रहा है. अपनी परंपरा संस्कृति से जुड़ रहा है.अपने प्राचीन गौरवशाली इतिहास पर गौरवान्वित हो रहा है. भारत अब विश्व विजेता बनने की दिशा में अग्रसर है. उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक नागरिक की उपलब्धि को देश की उपलब्धि से जोड़ा जा रहा. कहा कि भारत का सामाजिक ,सांस्कृतिक,आर्थिक  और आध्यात्मिक विकास विश्व को नई दिशा देगा. कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती जैसे कार्यक्रम इस दिशा में भारत के लोगों को प्रेरित कर रहे हैं. कार्यक्रम को विधायक सीपी सिंह,नवीन जायसवाल,आरती सिंह ने भी संबोधित किया.

 


 

 
अधिक खबरें
Jharkhand Weather Update: झारखंड के इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में हो सकती है झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 9:16 PM

झारखंड में इन दिनों बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने साहिबगंज, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंघभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, खूंटी, कोडरमा, लोहरदगा, पलामु, रामगढ़, रांची, सराईकेला-खरसावा, सिमडेगा, पश्चिम सिंघभूम जिले में तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए Orange Alert जारी किया है. इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने इस मौसम को देखते हुए दिशनिर्देश जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थान में शरण लें. पेड़ के नीचे ना रहें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में ना जाए एवम् मौसम समान्य होने की प्रतीक्षा करें.

मंगलवार से शुरू होगी झारखंड में शराब दुकानों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया, इस दौरान बंद रहेंगी कई दुकानें
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 8:03 PM

झारखंड में शराब दुकानों के हैंडओवर टेकओवर की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी. 01 जुलाई से शराब दुकानों का हैंडओवर और टेकओवर का आदेश पूर्व में जारी किया गया है. प्रदेश भर में शुरू होगी हैंडओवर और टेकओवर की प्रक्रिया. ऐसे में कई दुकानों से शराब बिक्री प्रभावित होगी. हालांकि, अबतक नई नीति लागू करने को लेकर प्रक्रियाओं को भी पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में सस्पेंस बरकरार है. आपको बता दें कि हैंडोवर टेकओवर के प्रक्रिया के दौरान कई दुकानें बंद रहेगी.

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मंथन में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की का संबोधन
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 6:23 PM

आज दिल्ली में " सहकार से समृद्धि " की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मंथन बैठक में झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भाग लिया. इस बैठक में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सहकारिता मंत्री मौजूद रहे. देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के समझ झारखंड की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झारखंड के परिपेक्ष्य में अपना सुझाव रखा. उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में झारखंड एक पिछड़ा राज्य है और इस राज्य को विशेष सहयोग की जरूरत है. इसके लिए केंद्र सरकार को कई मामलों में नीतिगत हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है.

पत्नी की हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे पति बुद्धेश्वर पुरान साक्ष्य के अभाव में बरी
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 6:02 PM

पत्नी की हत्या के जुर्म में ट्रायल फेस कर रहे पति बुद्धेश्वर पुरान को अपर न्याययुक्त अरविंद कुमार की कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में बरी किया. तमाड़ थाना क्षेत्र के नवाडीह निवासी सोनी कुमारी की हत्या 22 मई 2021 को हुई थी. घटना को लेकर मृतिका की मां बनवारी पुरान ने तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में कहा गया था कि साल 2018 में सोनी कुमारी की शादी सोनाहातु थाना क्षेत्र निवासी बुद्धेश्वर पुरान से हुई थी. होली के मौके पर सोनी अपने मायके आई थी.

रांची नगर निगम का विशेष अतिक्रमण हटाओ अभियान, पंडरा बाजार समिति क्षेत्र में चली जेसीबी
जून 30, 2025 | 30 Jun 2025 | 5:54 PM

रांची नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को पंडरा बाजार समिति क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया. अभियान के तहत सड़क और फुटपाथ पर किए गए अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया गया. नगर निगम की टीम ने इलाके का पहले निरीक्षण किया और फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग्स, बैनर, बोर्ड और दुकानों के आगे फैले सामान को हटाया. अवैध टीन शेड और फुटपाथ पर बनी अस्थायी दुकानों को भी गिरा दिया गया.