न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवातीय सिस्टम अब झारखंड के मौसम को तेजी से प्रभावित कर रहा हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं. 14 जुलाई यानी आज से 16 जुलाई तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर तेज रहने वाला हैं. मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट तो कुछ में येलो अलर्ट जारी किया हैं.
राज्य के दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में 14 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई हैं. वहीं, मध्य और उत्तर-पूर्वी झारखंड में भी बारिश का असर साफ दिखेगा. इसके अलावा 15 जुलाई को उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में मूसलधार बारिश हो सकती हैं. अनुमान है कि कुछ क्षेत्रों में बारिश की मात्रा 120 से 200 मिमी तक पहुंच सकती है जबकि अन्य हिस्सों में 70 से 110 मिमी तक बारिश हो सकती हैं.
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग और उत्तरी ओडिशा व पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ हैं. इसी सिस्टम का प्रभाव झारखंड और उससे सटे राज्यों में देखा जा रहा हैं. इस दौरान मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश हो सकती हैं. इस चक्रवातीय प्रभाव के चलते झारखंड में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका हैं. साथ ही वज्रपात की घटनाएं भी हो सकती हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई हैं.