राजकुमार/न्यूज 11 भारत
मनोहरपुर/डेस्क: आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत के बेड़ातुलुंडा गांव स्थित नाले में बने पुलिया के अप्रोच बह गया. लागातार हो रहे मूसलाधार बारिश और पानी की तेज बहाव ने पुलिया के दोनों छोर का एप्रोच बहा कर ले गया. साथ ही पुल से लगभग 200 फिट की लंबाई में दोनों ओर की सड़क को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया ज्ञात हो कि पीडब्लूडी सड़क मार्ग से बेड़ातुलुंडा होते हुए काकुरदा चौक तक करोड़ों रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल विभाग के द्वारा योजना 2019-20 के तहत 2.600 किमी तक सड़क निर्माण कार्य किया गया था. जिसके तहत बेड़ातुलुंडा नाले पर एक स्पेन के पुल का निर्माण किया गया था. जो बारिश में सड़क और पुलिया के अप्रोच दूसरी बार बह गया. बताते चले कि दो वर्ष पहले भी बेड़ातुलुंडा नाले में बने पुलिया के अप्रोच और सड़क बह गया था. जिसको लेकर ग्रामीण आनंदपुर राँची मुख्य सड़क मार्ग जाम किये थे. जिसके बाद विभाग के अधिकारी अप्रोच और सड़क बनाए थे. जिसके बाद दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश से सोमवार को फिर से अप्रोच और सड़क बह गया. जिसके ग्रामीण का प्रखंड मुख्यालय व मुख्य सड़क तक यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है.
पुलिया छतिग्रस्त होने से इन गांव के लोगो का प्रखंड मुख्यालय से सीधा संपर्क टूट.
बेड़ातुलुंडा के पुंडीदिरी टोला, मांझी टोला, कटहल टोला, हरिजन टोला, भंडार टोला, कोनगाड़ी टोला, मैदान टोला, चेरवा टोला, बड़ाईक तोला, गंझू टोला एंव बुरु टोला के लगभग दो सौ परिवार के लोगों का रोजमर्रा की समानों की खरीदारी करने के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय से संपर्क टूट गया है. ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है