झारखंडPosted at: जुलाई 14, 2025 पतरातू-रांची मुख्य सड़क मार्ग पर गिट्टी और पत्थर गिरने से सड़क जाम, यात्री परेशान
सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातु-रांची मुख्य मार्ग के एसएस हाई स्कूल से खैरा मांझी तक 1 घंटे से सड़क जाम है. बताया जाता है कि साई नर्सिंग होम के पास मुख्य सड़क पर किसी हाईवा के द्वारा गिट्टी और पत्थर को सड़क पर ही गिरा दिया गया है. जिसके कारण दो पहिया वाहन से लेकर चार पहिया वाहन बड़े वाहन सभी जाम में फंसे हैं वही आज पतरातू में सोमवार की साप्ताहिक बाजार भी लगती है. इस कारण आवागमन आज ज्यादा रहता है किसके द्वारा यह गिट्टी और पत्थर गिराया गया है. फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. वही पतरातू थाना को जानकारी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन पहुंची है लेकिन अभी तक जाम खुला नहीं है. पुलिस जेसीबी के माध्यम से गिट्टी और पत्थर को हटाकर आवागमन सामान्य करने के लिए प्रयासरत है.