न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा हैं. मौसम विभाग ने बुधवार यानी आज राजधानी रांची समेत छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हैं. मौसम विभाग ने गढ़वा, पलामू, चतरा, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया हैं. इन इलाकों में 16 जुलाई को मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई हैं.
मौसम विभाग ने 17 जुलाई के लिए भी गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया हैं. इन जिलों में गर्जन के साथ अच्छी बारिश हो सकती हैं. वहीं रांची, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा और देवघर में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं रुक-रुककर मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती हैं. राजधानी रांची में बारिश का खास असर देखने को मिलेगा. यहां 16 जुलाई को दो बार तेज बारिश होने की संभावना हैं. बादलों की आवाजाही लगातार बनी रहेगी. 18 और 19 जुलाई को राज्य के कुछ हिस्सों में गर्जन और वज्रपात की भी आशंका हैं.
बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश राजमहल में दर्ज की गई, जहां 187.2 मिलीमीटर वर्षा हुई. मंगलवार को देवघर में 30 मिलीमीटर, मेदिनीनगर में 26 मिलीमीटर, रांची में एक मिलीमीटर और बोकारो में 15 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई. गोड्डा में भी बुधवार को 30 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई हैं.