न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड में आज यानी मंगलवार को मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है. राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में अधिक से बहुत अधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. कोल्हान प्रमंडल के जिलों में रेड अलर्ट और रांची, खूंटी, गुमला व सिमडेगा जैसे इलाकों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है.
इन जिलों में भारी बारिश का खतरा
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के मुताबिक पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, बोकारो, हजारीबाग, खूंटी, गुमला, रामगढ़ और रांची जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में अत्यधिक बारिश होने की आशंका है. वहीं, देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज समेत उत्तर-मध्य भागों में येलो अलर्ट जारी है.
जिला प्रशासन ने नदी, तालाब और जलप्रपात के पास नहीं जाने की चेतावनी दी है. सभी थानों को भी निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.
मौसम में बदलाव की वजह
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के आसपास बना निम्न दबाव क्षेत्र अब एक अवदाब में तब्दील हो गया है. 14 जुलाई की सुबह यह कोलकाता से करीब 70 किलोमीटर उत्तर-पूर्व और वर्दवान से 100 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था. अगले 24 घंटों में यह सिस्टम झारखंड होते हुए उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा, जिससे भारी बारिश की संभावना है.
सोमवार को भी झरता रहा पानी
सोमवार को रांची में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रुक-रुक कर होती रही. पूरे दिन बादल छाए रहे और बारिश की रिमझिम फुहारों ने मौसम को सुहाना तो बनाया, लेकिन जनजीवन प्रभावित हुआ.
रांची में 3.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. अधिकतम तापमान 27.4°C और न्यूनतम 23.4°C रहा. जमशेदपुर में 14.4 मिमी, डालटनगंज में 21.2 मिमी और बोकारो में 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई.
बारिश की वजह से बाजारों में सन्नाटा पसर गया. शाम ढलते ही दुकानों ने जल्द ही अपने शटर गिरा दिए.