न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: मंगलवार को बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय यात्री वाहनों पर सघन जांच अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और संभावित संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए की गई. इस अभियान का नेतृत्व बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने किया. उनके साथ पुलिस बल के जवान कालियाडिंगा मुख्य चौक पर तैनात रहे.
इस दौरान हर गुजरने वाले यात्री वाहन की बारीकी से तलाशी ली गई.वाहनों की जांच के दौरान डिक्की, सीटों के नीचे, सामान रखने की जगहों तक को खंगाला गया. पुलिस ने सुनिश्चित किया कि पूरी जांच के बाद ही वाहन को गंतव्य की ओर रवाना किया जाए. जांच के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों, हेल्परों और ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आए, तो तत्काल पुलिस या स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए विशेष गश्ती और खुफिया तंत्र भी सक्रिय हैं. स्थानीय लोगों ने इस पहल को सकारात्मक कदम बताया और कहा कि इससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. नागरिकों का मानना है कि ऐसे अभियान न केवल सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं, बल्कि अवांछनीय तत्वों पर नियंत्रण में भी सहायक होते हैं.