Tuesday, Jul 15 2025 | Time 04:56 Hrs(IST)
झारखंड


जनता दरबार में बुजुर्ग मां को मिला न्याय, रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को कहा धन्यवाद

जनता दरबार में बुजुर्ग मां को मिला न्याय, रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को कहा धन्यवाद

अमित दत्ता/न्यूज 11 भारत 

रांची/डेस्क:  राहे की रहने वाली गुरुवारी देवी आज उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में मुस्कुराते हुए पहुँचीं और हाथ जोड़कर कहा, "सर, मेरा बेटा अब मेरा भरण-पोषण करने को तैयार है. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद."

गौरतलब है कि पिछली बार गुरुवारी देवी ने जनता दरबार में शिकायत की थी कि अनुकंपा पर नौकरी पाने के बावजूद उनका बेटा उनका भरण-पोषण नहीं कर रहा है. इस पर उपायुक्त भजन्त्री ने राहे अंचलाधिकारी और स्थापना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश देते हुए बेटे का वेतन रोकने को कहा था. कार्रवाई के बाद बेटा अब मां की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हो गया है.

यह उदाहरण बताता है कि उपायुक्त द्वारा चलाया जा रहा जनता दरबार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान का एक प्रभावी मंच बन गया है. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित इस दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे.

जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा, भू-माफिया की गतिविधियां, दोहरी जमाबंदी, ऑनलाइन रसीद, प्रमाण पत्र, शिक्षा व अन्य जनहित से जुड़ी शिकायतें सामने आईं. उपायुक्त ने हर शिकायत को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया.

मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि, “प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है. जनता दरबार के माध्यम से हम सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं, जिससे त्वरित और पारदर्शी समाधान संभव हो पा रहा है.”

जनता दरबार में आए लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उनकी आवाज सीधे जिला प्रशासन तक पहुंच रही है और समाधान भी मिल रहा है. जनता दरबार के प्रति लोगों का यह भरोसा प्रशासन और जनता के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी बनता जा रहा है.

यह भी पढ़ें: गांडेय में तीन दिवसीय बीएलओ प्रशिक्षण कार्यशाला शुरू, बीडीओ निसात अंजुम ने प्रशिक्षण सत्र का किया उद्घाटन

अधिक खबरें
गावां में पावरग्रिड चालू करने की मांग को लेकर चल रहा धरना, लिखित आश्वासन मिलने पर हुआ समाप्त
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:33 PM

गदर पावर ग्रिड पर भाकपा माले का पिछले 4 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना सोमवार वरीय अधिकारियों की लिखित आश्वासन मिलने पर समाप्त हो गया. इस दौरान विद्युत कार्यपालक अभियंता देवघर, सहायक अभियंता तिसरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गावां और अंचलाधिकारी गावां धरना स्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने लिखित आश्वासन

महागामा के ऊर्जानगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहली सावन सोमवारी पर श्रद्धालुओं का उमड़ा भारी जनसैलाब
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:22 PM

महागामा प्रखंड ऊर्जा नगर स्थित प्रसिद्ध मंदिर में पहला सावन सोमवार के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ा. सुबह से ही मंदिर परिसर और इसके आसपास के क्षेत्र में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं. मंदिर में दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था की.

मानपुर आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सर्वसम्मति से मीना कुमारी ओझा को सहायिका पद पर चुना गया
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:15 PM

प्रखंड के शिवबाबुडीह पंचायत के मानपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन को लेकर सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर में ग्रामसभा संपन्न हुई. जहां सहायिका के रिक्त पद का चयन प्रभारी सीडीपीओ सह सीओ रवि कुमार आनंद,पर्यवेक्षिका यशोदा देवी ,मुखिया राजेश ठाकुर,सेविका सुमिता देवी ,एएनएम ममता

सिल्ली प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का हुआ पुनर्गठन, जितेंद्र यादव बने अध्यक्ष
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:09 PM

सिल्ली प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएश की एक बैठक अजीत कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई. बैठक में एसोसिएशन की मजबूती समेत कई विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक में प्रखंड पीडीएस डीलर एसोसिएशन का पुनर्गठन किया गया. जिसमें रांची जिला पीडीएस डीलर एसोसिएशन के ग्रामीण

बरतूआ गांव से कांवरियों का दल बाबा धाम के लिए हुए रवाना
जुलाई 14, 2025 | 14 Jul 2025 | 10:02 PM

सावन के पावन महीना में शिव की कृपा पाने के लिए ग्राम बरतुआ से कांवरिया का जत्था सोमवार को बाबा धाम के लिए रवाना हुए. इसमें कांवरियों को दल गांव के शिव मंदिर में जाकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया. जानकारी देते हुए अजीत कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज से गंगाजल उठाकर पैदल यात्रा के लिए बाबा धाम देवघर में भगवान