न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के बोकारो जिले से एक बड़ी खबर है. जहां बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों की बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है. मुठभेड़ में कोबरा-209 बटालियन का एक जवान शहीद हो गया हैं. जबकि सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया हैं.
इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी हैं. गोमिया थाना क्षेत्र जिलगा पहाड़ में मुठभेड़ हुआ हैं. मुठभेड़ पुलिस और भाकपा माओवादी संगठन के बीच हुई हैं. पुलिस ने नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया हैं. इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान अभी भी जारी हैं.
मामले की जानकारी देते हुए आईजी अभियान डॉक माइकल राज ने बताया कि आज सुबह बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में नक्सलियों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ यह मुठभेड़ लगभग एक घंटा चला है और इसमें हमारा एक जवान कोबरा बटालियन का वह सीरियसली इंजर्ड हुआ है वही दो दो लोग मारे गए हैं. जो दो डेड बॉडी मिले हैं जिसमें एक डेड बॉडी नक्सलियों के वर्दी में है और एक डेड बॉडी सिविल ड्रेस में है उसका सत्यापन किया जा रहा कराया जा रहा है और सर्च ऑपरेशन अभी जारी है.