न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: स्पाइसजेट की दिल्ली में मुंबई जा रही विमान में दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. यह घटना 14 जुलाई 2025 को हुई. पायलट ने विमान को तुरंत रोककर वापस गेट पर लाने का फैसला किया. दोनों यात्रियों को विमान से उतारा गया और सुरक्षा बल CISF को सौंप दिया गया. फ्लाइट का नंबर SG 9282 था. स्पाइसजेट ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मामला गंभीर था और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता था.
जबरन कॉकपिट के पास जाने की कोशिश
स्पाइसजेट के अधिकारियों ने बताया कि दोनों यात्रियों ने जबरन कॉकपिट के पास जाने की कोशिश की और उडान में बाधा डाली.यह मामला काफी गंभीर था. वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के अनुसार, स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 9282 दोपहर 12:30 बजे उडान भरने वाली थी, लेकिन इस घटना की वजह से यह काफी देर शाम 7:21 बजे रवाना हुई. उन यात्रियों को विमान से उतार दिया गया.
CISF ने यात्रियों को लिया हिरासत में
स्पाइसजेट के मुताबिक, केबिन क्रू,अन्य यात्रियों और पायलट ने दोनों यात्रियों को कई बार समझाया, लेकिन वे नहीं मानें. इसके बाद दोनों यात्रियों पर सख्त एक्शन लेना पड़ा. अधिकारीयों ने जानकारी दी कि CISF ने दोनों यात्रियों को अपनी हिरासत में ले लिया हैं और अब कानून के अनुसार कार्यवाई की जाएगी.
बता दें कि अहमदाबाद में जो विमान हादसा हुआ था उसको लेकर अब विमानन कंपनियां अलर्ट मोड पर हैं.