न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: अभी तक तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया को आंखें दिखा रहे थे और ट्रैरिफ लगाने की धमकी दे रहे थे. अब यह काम उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) ने भी करना शुरू कर दिया है. नाटो के महासचिव मार्क रूट रूस के साथ सम्बंध रखने पर भारत और चीन को धमकी दे डाली है. नाटों की नाराजगी भारत और चीन ही नहीं ब्राजील को लेकर भी है. उन्होंने कहा कि अगर ये देश रूस के साथ व्यापारिक संबंध रखते हैं तो उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा।
नाटो की यह नाराजगी रूस के रुख को लेकर है. नाटो दरअसल, यूक्रेन के खिलाफ युद्ध रूस के राष्ट्रपति शांति प्रक्रिया में शामिल नहीं हो रहे हैं. इसको लेकर नाटो के महासचिव रूट रूस से नाराज हैं, बल्कि भारत, चीन और ब्राजील से भी उनकी नाराजगी है. ये देश रूस के साथ अपना व्यापारिक सम्बंध जारी तो रखे हुए हैं ही, कच्चे तेल की खरीदारी भी लगातार कर रहे हैं. अमेरिका ही नहीं, नाटो भी महसूस करता है कि ये देश व्यापारिक सम्बंध को जारी रखकर युद्ध में फंसे रूस को आर्थिक मदद कर रहे हैं. बता दें कि रूस और यूक्रेन युद्ध में नाटो न सिर्फ यूक्रेन के पक्ष में खड़ा है, बल्कि हथियारों से भी यूक्रेन की मदद कर रहा है.
बता दें कि चीन और भारत इस समय रूस से तेल के सबसे बड़े खरीदार है. चीन को रूस से अपनी कुल खपत का करीब 47 प्रतिशत तेल खरीद रहा है. जबकि भारत का रूस से तेल खरीदने का प्रतिशत पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ा है. भारत भी रूस से अपनी कुल खपत का करीब 38 प्रतिशत कच्चा तेल खरीद रहा है. रूस से तेल खरीदने वालें में तीसरा नम्बर तुर्की का है. इसके बाद रूस से तेल के बड़े खरीदारों में ब्राजील, घाना, मिस्र, मोरक्को, टोगो और ट्यूनीशिया हैं.
यह भी पढ़ें: भारत में टेस्ला का पहला शोरूम: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेगी टेस्ला! हाईटेक Model Y की हुई लॉन्चिंग