न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: मारवाड़ी कॉलेज में 5वां ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया हैं. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार ने द्वीप प्रज्वलित कर सेरेमनी का उदघाटन किया. राज्यपाल संतोष गंगवार ने कला, वाणिज्य और संकाय के बच्चों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया. और राजपाल ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि ज्ञान को रोजगार का साधन भर नहीं समझना चाहिए , ज्ञान से समाज में बदलाव लाया जा सकता हैं.समाज को मुख्यधारा से जोड़ा जा सकता है. यह कॉलेज बच्चों के चरित्र निर्माण और नैतिक मूल्यों पर बेहतर काम कर रहा है. बता दें कि 1963 में इस कॉलेज की स्थापना हुआ था. ऑटोनोमस कॉलेज के तौर पर यह कॉलेज चल रही हैं.