न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में हाल ही में हुई चैन स्नैचिंग की वारदात का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. घटना 11 जुलाई को उस वक्त हुई थी जब एक महिला मंदिर में पूजा कर लौट रही थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने महिला से चैन छीनकर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और छापेमारी के बाद एक आरोपी मोनू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद छिनी गई सोने की चैन को गलाकर बेचने की कोशिश की गई थी. बरामदगी के दौरान चैन का गला हुआ हिस्सा बरामद कर लिया गया है, जबकि जेवर दुकानदार मौके से फरार है और उसकी तलाश जारी है. जानकारी के अनुसार, मोनू कुमार राजधानी रांची के विभिन्न इलाकों में हुई कई चैन स्नैचिंग की घटनाओं में पहले भी शामिल रह चुका है. पुलिस अब उसके नेटवर्क की जांच कर रही है और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं.