Wednesday, Jul 16 2025 | Time 03:13 Hrs(IST)
देश-विदेश


पिता ने ही कर दी होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या! बड़ी वजह आयी सामने!

पुलिस कई एंगल से कर रही है जांच
पिता ने ही कर दी होनहार टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या! बड़ी वजह आयी सामने!

न्यूज 11 भारत


रांची/डेस्क:खेल की दुनिया से आज एक दिल दहलाने वाली और सनसनीखेज घटना सामने आयी है. हरियाणा की राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गयी है. इस हत्या का इल्जाम और किसी पर नहीं बल्कि उनके पिता दीपक यादव के ऊपर लगा है. हत्या की वजह आपसी विवाद के साथ पिता का अवसाद में चलना बताया जा रहा है. यह विवाद टेनिस अकादमी को लेकर था, जिसमें टेनिस प्लेयर की हत्या की गयी है. पिता ने अपनी खिलाड़ी बेटी को पांच गोलिया मारी हैं..


पिता-पुत्री के बीच क्या था विवाद?


जैसा कि गुरुग्राम पुलिस बता रही है, डेढ़ साल पहले राधिका के कंधे पर चोट लगी थी और तब से वह टेनिस कोर्ट से दूर थीं. इसी बीच उन्होंने डेढ़ महीने पहले घर के पास एक टेनिस अकादमी खोलकर वहां बच्चों को टेनिस सीखा रही थीं. लेकिन उनके पिता दीपक यादव को यह पसंद नहीं था और उन्होंने राधिका को अकादमी बंद करने को कह रहे थे. अकादमी को लेकर दोनों के बीच बार-बार झगड़े भी हो रहे थे.


लोगों के ताने बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे राधिका के पिता


अकादमी को बंद करना तो एक वजह है, लेकिन इसके आगे भी एक वजह सामने आयी है. पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि राधिका के पिता लोगों के ताने बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे. लोग यहां तक कह रहे थे कि एक पिता अपनी बेटी की कमाई खा रहा है. इसको लेकर भी दीपक यादव परेशान थे. इतना ही नहीं, कुछ उनकी बेटी के चरित्र पर भी सवाल उठाने लगे थे, जिसने उन्हें और परेशान कर दिया था. खबरों के अनुसार, गुरुवार को पिता-पुत्री में काफी बहस हुई थी. इसके बाद शुक्रवार को दीपक यादव ने वह कर दिया जो उन्हें नहीं करना चाहिए था. उन्होंने राधिका को 5 गोलियां मार कर उनकी हत्या ही कर दी. जिस समय राधिका को गोली मारी गयी, उस समय परिवार के लोग घर पर ही थे. गोलियां लगने के बाद आनन-फानन में घायल राधिका को मेरिंगो एशिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.


पुलिस कई एंगल से कर रही जांच


यह मामला भले ही सीधा लग रहा हो, लेकिन पुलिस इसकी जांच कई एंगल से कर रही है. पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं राधिका का किसी के साथ कोई अफेयर तो नहीं था, कहीं यह ऑनर किलिंग का मामला तो नहीं है?


यह भी पढ़ें: Axiom-4 मिशन: NASA ने किया ऐलान, 14 जुलाई को धरती पर वापस लौटेंगे शुभांशु शुक्ला

अधिक खबरें
Shubhanshu Returns to Earth: अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से वापस धरती लौटे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया तट के पास की सुरक्षित लैंडिंग
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 3:31 AM

18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा के बाद वह ऐतिहासिक पल आ गया जब अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर लौट आए. शुभांशु शुक्ला क्सिओम मिशन 4 (Ax-4) का हिस्सा थे जो स्पेसएक्स के ग्रेस (Grace) यान से लौटे और कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित लैंडिंग की.

AI से मजबूत होगा अमेरिका का डिफेंस सिस्टम: OpenAI, Google समेत 4 दिग्गज कंपनियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 2:38 PM

अमेरिका ने अपने डिफेंस सिस्टम को भविष्य की लड़ाइयों के लिए और अधिक स्मार्ट और एडवांस बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (Department of Defense - DoD) ने चार दिग्गज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों

स्वतंत्रता का दुरुपयोग कर रहे लोग: सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, जानिए क्यों कही गई ये बात
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 1:58 PM

सुप्रीम कौर्ट ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शर्मिष्ठा पनोली हेट स्पीच मामले में गंभीर चिंता जताई है. इस केस में वजाहत खान द्वारा दर्ज एफआईआर (FIR)को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों के बर्ताव पर भी टिप्पणी की.

समंदर में लैंडिंग और फिर 7 दिन का आइसोलेशन.. इस तरह शुभांशु शुक्ला की होगी धरती पर वापसी, जानिए पूरा प्लान
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 12:42 PM

15 जुलाई 2025 की दोपहर एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने जा रहा है, जब स्पेसएक्स का ड्रैगन अंतरिक्ष यान और एक्सिओम मिशन 4(Ax-4)का दलम पृथ्वी पर लौटेगा. यह मिशन 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से अलग हुआ था और अब अमेरिका के सैन डिएगो के पास प्रशांत महासागर में लैंडिंग की तैयारी में हैं.

Chaos On SpiceJet Flight: फ्लाइट के कॉकपिट में दो यात्रियों ने जबरन की घुसने की कोशिश, मचा हड़कंप
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 8:02 AM

स्पाइसजेट की दिल्ली में मुंबई जा रही विमान में दो यात्रियों ने जबरन कॉकपिट में घुसने की कोशिश की. यह घटना 14 जुलाई 2025 को हुई. पायलट ने विमान को तुरंत रोककर वापस गेट पर लाने का फैसला किया.