
News 11 Bharat | जुलाई 16, 2025
पूर्णिया जिले के रजीगंज के टेटगामा टोला में 13 जुलाई को एक दर्दनाक घटना घटी, जब अंधविश्वास के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल बना दिया है. मृतकों में बाबू लाल उरांव (50), उनकी पत्नी सीता देवी (48), मां कातो देवी (65), बेटा मंजीत कुमार (25) और बहू रानी देवी (23) शामिल हैं, जिन्हें पीट-पीटकर और जलाकर हत्या कर दिया गया.