Tuesday, Jul 15 2025 | Time 09:51 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather update: सावधान! झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, रांची समेत कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
  • शराबबंदी वाले बिहार में शिक्षक शराब के नशे में हंगामा करते कैमरे में कैद, वीडियो वायरल; पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • Chaos On SpiceJet Flight: फ्लाइट के कॉकपिट में दो यात्रियों ने जबरन की घुसने की कोशिश, मचा हड़कंप
  • पलामू: वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक की मौत
  • बगोदर में पटना पुलिस की दबिश से हड़कंप, बिना सर्च वारंट और महिला पुलिस के छापेमारी पर उठे सवाल
  • बगोदर में पटना पुलिस की दबिश से हड़कंप, बिना सर्च वारंट और महिला पुलिस के छापेमारी पर उठे सवाल
  • रंगदारी नहीं देने पर पटना में मारी गोली, ताबड़तोड़ 5 राउंड हुई फायरिंग, आरोपी कैद हुआ कैमरे में
झारखंड » सिमडेगा


सिमडेगा में नए थानेदारों के साथ लोकसभा चुनाव कराना बन सकती है बड़ी चुनौती

सिमडेगा में नए थानेदारों के साथ लोकसभा चुनाव कराना बन सकती है बड़ी चुनौती
आशीष शास्त्री / न्यूज11 भारत 

सिमडेगा/डेस्कः लोकसभा चुनाव बिगुल कभी भी फूंका जा सकता है. दूसरी तरफ जंगलों पहाड़ों से भरे सिमडेगा जिला के सभी पुराने थानेदारों का तबादला हो गया है. अब नए थानेदारों के साथ चुनाव करना एक टेड़ी खीर बन सकती है. 

 

जंगलों पहाड़ों से भरा सिमडेगा जिला जहां कभी नक्सलियों की तूती बोलती थी. समय के साथ नक्सल के लाल आतंक का स्याह तो उतर गया. लेकिन अब भी कभी कभी नक्सल गतिविधि जिले को उनके होने का आभास कराती रहती है. अभी चुनावी मौसम शुरू होने वाला है. किसी भी समय निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के शंख फूंके जा सकते हैं. ऐसे समय सिमडेगा जिला के सभी थानेदारों का एक साथ तबादला हो गया. इनके जगह जिले में नए आए इंस्पेक्टर और एसआई को एसपी ने शनिवार को ही जिले के थानों में पदस्थापित किया है. सिमडेगा के दुरूह जंगलों और संवेदनशील जगहों की कठिनाइयों से नए पदस्थापित सभी थानेदार अनजान हैं. सिमडेगा एसपी सौरभ भी नए पदस्थापित थानेदार के अपने थाना क्षेत्र को समझने में समय लगने की बात से इतिफाक रखते है. हालांकि उन्होंने कहा कि सभी नव पदस्थापित थानेदार भी सारी ट्रेनिग किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव अच्छे से होने की उम्मीद है. 

 


 

बता दें, लोकसभा चुनाव के लिए सिमडेगा में 586 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमे कई मतदान केंद्र सिमडेगा के दुर्गम और क्रिटिकल स्थानों पर हैं. इसपर सिमडेगा की भागौलिक स्थिति भी इसे और दुश्वार बनाती है. सिमडेगा जिले के पूर्वी इलाके में सारंडा के घने जंगल हैं जहां आज भी नक्सल का बसेरा है. सिमडेगा के दक्षिण-पश्चिम की तरफ ओडिशा राज्य का बड़ा हिस्सा लगता है. जहां के अपराधी अक्सर सिमडेगा में घुसकर घटनाओं को अंजाम देते हैं. सिमडेगा के पश्चिम की तरफ छत्तीसगढ़ का इलाका है. जहां से अपराधी गतिविधि होती रहती है. नए थानेदारों के लिए इन सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में चुनाव करवाना किसी चुनौती से कम नहीं होगी. हालांकि एसपी ने कहा कि चुनाव के पूर्व ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ समंजस स्थापित किया जाएगा. साथ ही दुरूह क्षेत्र के अनुरूप वहां सुरक्षा बल लगाए जाएंगे. 

 

चुनाव के दौरान चुनौती तो होगी, लेकिन पुलिस कृत संकल्पित है फेयर इलेक्शन करवाने के लिए. हमारी भी कामना है कि जिले में स्वच्छ और सुरक्षित चुनाव हो सकें. जिससे यहां भी हर तरफ लोकतंत्र के महापर्व पर लोकतंत्र की जय जयकार हो सकें.
अधिक खबरें
सिमडेगा चैम्बर ऑफ कॉमर्स की समिति का हुआ विस्तार, मोतीलाल अग्रवाल बने अध्यक्ष
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 8:22 PM

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के नवनिर्वाचित सदस्यों की बैठक रविवार को मोतीलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समिति विस्तार, मनोनीत सदस्यों का चुनाव, साप्ताहिक बंदी सहित कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में चार सदस्यों का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया. जिनमें सत्यनारायण प्रसाद, अनिल मंझरिया, सौरभ बंसल और शहजादा प्रिंस

स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी में जुटी सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 6:29 PM

सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट करवाने की तैयारी में जुटी हुई है. स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के माध्यम से जिले में छुपे हुए क्रिकेट खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे. सिमडेगा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बिजय पुरी ने बताया है कि जिला स्तर पर होने वाले स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम झारखंड के अन्य जिलों के साथ जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में मैच खेलेगी.

सिमडेगा पत्रकार संघ को झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्‍ट और झारखंड प्रेस क्‍लब से मिली संबंद्धता
जुलाई 13, 2025 | 13 Jul 2025 | 6:15 PM

सक्रिट हाउस में रविवार को सिमडेगा पत्रकार संघ की बैठक जिलाध्‍यक्ष आशीष शास्‍त्री की अध्‍यक्षता में हुई. मौके पर झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्‍ट व झारखंड प्रेस क्‍लब के प्रदेश अध्‍यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, प्रदेश संयोजक रजत कुमार गुप्‍ता, प्रदेश सचिव रणधीर, प्रदेश कार्यालय अधिकारी विनय राज सहित जिले के 40 से भी अधिक पत्रकार उपस्थित थे. प्रदेश से आए अतिथियों का बुके देकर स्‍वागत किया गया.

सिमडेगा को नशा मुक्त बनाने की कवायद में जुटी पुलिस, चलाया नशा मुक्ति अभियान
जुलाई 12, 2025 | 12 Jul 2025 | 6:10 PM

सिमडेगा जिला जहां ग्रामीण स्तर पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई होती है. यहां पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लेकर जिला को अवैध नशा मुक्त करने की कवायद शुरू कर दी है. आदिवासी बहुल सिमडेगा जिला में ग्रामीण और युवा आज नशे की गिरफ्त में फांसते हुए अपराध का ग्राफ बढ़ाने लगे हैं. आप सिमडेगा जिले के किसी भी ग्रामी

नशे के सामान के उत्पादन से खपत तक के कॉरिडोर में पुलिस लगाएगी अंकुश: एसपी सिमडेगा
जुलाई 09, 2025 | 09 Jul 2025 | 7:54 PM

कभी नक्सलियों के रेड कॉरिडोर के नाम से पहचाने जाने वाला सिमडेगा जिला अब नक्सलियों के जाने के बाद नशे का काॅरिडोर बन गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार तक नशे का खेप पंहुचाने के लिए नशे के सौदागर करने लगे सिमडेगा के रास्ते का इस्तेमाल. नशे के सौदागर सिमडेगा के रास्ते अंतराष्ट्रीय बाजार तक पंहुचाते हैं नशे का खेप