न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अमेरिका के कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) के मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है, जिसके कारण मंदिर की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, इस मामले में BAPS पब्लिक अफेयर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया हैं.
इस हमले को लेकर भारत सरकार ने खुलकर विरोध किया हैं. विदेश मंत्रालय ने रविवार को इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की हैं. वहीं इस मामले में उत्तरी अमेरिका में हिंदू धर्म के लिए काम करने वाले वाले संगठन ‘The Coalition of Hindus of North America’ ने पहले हुई इस प्रकार की घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया और गहन जांच की मांग की हैं’
ये पहली घटना नहीं है, सितंबर में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में BAPS हिन्दू मंदिर को अपवित्र कर दिया गया था और दीवार पर नारे लिखकर कहा गया ‘हिन्दुओं वापस जाओ!’. अभी जांच में यह पता नहीं लग पाया है कि आरोपी कौन हैं.